चंदौली में डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने किया खंडित, समर्थक आक्रोशित

चंदौली में डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने किया खंडित, समर्थक आक्रोशित

 लोकुआ में लगी डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को शुक्रवार की देर रात शरारती तत्वों ने तोड़कर खंडित कर दिया l वहीं जुटे ग्रामीणों का कहना है कि कई बार से डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा तोड़ा जा रहा जिसका पता लगाने और कार्यवाही करने में पुलिस प्रशासन अब तक विफल रही | 

 1995 के आस -पास डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की गयी ,तबसे चार बार मूर्ति को खंडित किया गया

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / धानापुर / चंदौली l क्षेत्र के ग्राम सभा लोकुआ में लगी डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को शुक्रवार की देर रात शरारती तत्वों ने तोड़कर खंडित कर दिया l वहीं जुटे ग्रामीणों का कहना है कि कई बार से डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा तोड़ा जा रहा जिसका पता लगाने और कार्यवाही करने में पुलिस प्रशासन अब तक विफल रही | 

सूचना पाकर मौके पर पहुँचे धानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि खंडित प्रतिमा के स्थान पर शासन प्रशासन द्वारा नई प्रतिमा स्थापित करने का प्रबंध किया जायेगा, साथ ही डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले अराजक/शरारती तत्वों का खुलासा कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

वहीं ग्रामीणों/समर्थकों का कहना है कि 1995 के आस पास डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की गयी है तबसे चार बार से मूर्ति को खंडित किया गया है और पुलिस प्रशासन द्वारा आजतक न तो शरारती तत्वों को पकड़ा गया और न ही इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही की गयी l ग्रामीणों/समर्थको ने डॉ. अम्बेडकर की नई प्रतिमा और वाउंड्रीवाल लगवाने की शासन प्रशासन से मांग किया l

इस दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शेरू निगम, बसपा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चंद्रशेखर,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भीम आर्मी उमेश भारती तत्वदर्शी सम्यक महाराज, भीम आर्मी ग्राम सभा अध्यक्ष अवधेश कुमार भारती, गंगा,डॉ. संजय कुमार, उदय भास्कर, छोटेलाल यादव, आशुतोष कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण व पुलिस प्रशासन मौजूद रहे ।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.