राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर में उद्घाटन किया।
![]() |
National Worm Day : डीएम ने स्कूली बच्चों को खिलायी एल्बेंडाजोल की गोली |
मुख्य बातें :-
पाल लैब में बच्चों से रूबरू हुए जिलाधिकारी
जिलाधिकारी को 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक गोलियों का शत-प्रतिशत सेवन सुनिश्चित कराना होगा
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा, यह दवा उन बच्चों को नहीं दी जानी चाहिए जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं और जिनका लंबे समय से इलाज चल रहा
5 फरवरी 2024 को माप-तौल दिवस का आयोजन और खुराक से वंचित बच्चों को खुराक दी जायेगी
चंदौली | National Worm Day के अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर में उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये |
विद्यालय में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के बाद जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सीएमओ को निर्देश दिया कि जिले के स्कूली बच्चों के साथ-साथ एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को भी एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जाये |
उन्होंने कहा कि जिले के सभी लक्षित/चिह्नित बच्चों को टैबलेट खिलाया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि आज 1 फरवरी 2024 को सभी विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 5 फरवरी 2024 को माप-तौल दिवस का आयोजन किया जायेगा। खुराक से वंचित बच्चों को 5 फरवरी 2024 को खुराक दी जायेगी।
कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय के पाल लैब में जाकर बच्चों से मुलाकात की, उनका बौद्धिक परीक्षण किया, शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन किया तथा बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि यह दवा उन बच्चों को नहीं दी जानी चाहिए जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं और जिनका लंबे समय से इलाज चल रहा है। कृमि मुक्ति/सफाई दिवस के दिन किसी भी बच्चे पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की स्थिति में। क्षेत्रीय आरबीएस. तुरंत मोबाइल स्वास्थ्य टीम, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा (एनएएस) द्वारा संचालित एम्बुलेंस 108 पर कॉल करें। इस दौरान चिकित्सा निदेशक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.