मारपीट व फायरिंग कर जान से मारने के प्रयास के मुकदमें में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

मारपीट व फायरिंग कर जान से मारने के प्रयास के मुकदमें में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

लखईपुर में पुलिस ने मारपीट व फायरिंग कर जान से मारने के प्रयास के मुकदमें में वांछित 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया |

 
मारपीट व फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास के मुकदमें में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

🔹 नारी पचदेवरा (मल्लह टोला) जनपद गाजीपुर से वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
🔹 कानून को अपने हाथों में लेने वालों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस की सख्त चेतावनी

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली 

 धीना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लखईपुर में अभियुक्त शैलेन्द्र यादव पुत्र शिवराज यादव उर्फ सिराज यादव ग्राम नारी पचदेवरा (मल्लाहटोला) थाना रामपुर माझा जिला गाजीपुर की बेटी की शादी हुई थी। किसी बात को लेकर पति-पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। 

इसी बीच दिनांक 19.02.2024 को शैलेन्द्र यादव का भतीजा निशान्त यादव अपनी चचेरी बहन के घर आया था जिसको ग्राम लखईपुर के मुलायम यादव व उसके परिजन गाली गुप्ता देते हुए मारपीट दिये थे। 

इसी के प्रतिरोध में निशान्त यादव ने घर ग्राम नारी पचदेवरा थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर फोन करके औऱ लोगों को बुला लिया और मारपीट तथा फाय़रिंग की घटना घटित हो गयी। उक्त घटना पर थाना धीना पर मु0अ0सं0 11/2024  धारा- 147,148,307,323,336,352,504,506,325 भादवि  बनाम 

 1.निशान्त यादव पुत्र संतोष यादव 
 2. अभिषेक यादव पुत्र शैलेन्द्र यादव 
 3. शैलेन्द्र यादव पुत्र शिवराज यादव उर्फ सिराज 
 4. मन्नु यादव पुत्र रमाशंकर यादव उर्फ टुन्नु यादव निवासीगण मल्लह टोला नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर 
 5. खरपत यादव पुत्र स्व0 रामअधार यादव निवासी मटखन्ना नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जिला गाजीपुर पंजीकृत हुआ था। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी | 
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में 

1. प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव  थाना धीना जनपद चन्दौली
2. हे0का0 प्रेमनारायण यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
3. हे0का0 कल्लन यादव थाना धीना जनपद चन्दौली 
4. का0 अमन पासवान  थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.