खझरा से लिंक सड़क मार्ग जो कम्हारी से बरहन पुल तक बहुप्रतिक्षित था ग्राम प्रधान रैपुरी सबल जलालपुर की पहल पर निर्माण शुरू हो गया है |
ग्राम प्रधान दिनेश यादव की पहल और सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रयास की ग्रामीण कर रहे सराहना
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जनपद के विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित खझरा से लिंक सड़क मार्ग जो कम्हारी से बरहन पुल तक बहुप्रतिक्षित था ग्राम प्रधान रैपुरी सबल जलालपुर की पहल पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रयास से युद्ध स्तर पर कार्य चालू हो जाने से लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है ग्रामीण ग्राम प्रधान की पहल और विधायक के प्रयास की सराहना कर रहे हैं
कमालपुर -धीना पक्की रोड से खझरा गाँव के सामने से कम्हारी को जा रही सड़क से लिंक अगहर नाला पर बनी पुलिया जो बरहन गाँव को जोड़ती है काफ़ी समय से नहीं बनी थी साधन सवारी दूर पैदल भी चलनालोगों के लिए दुरूह कार्य था |जिसकी लम्बाई 160×3-5मीटर है |ग्राम प्रधान रैपुरी सबल जलालपुर के अथक पहल पर सैयदराजा विधायक सुशील के प्रयास से उक्त मार्ग का कार्य चालू कर दिया गया है |
इस मार्ग के बन जाने से जहाँ लोगों को आवागमन में सुविधा होगी वहीं धीना स्टेशन ट्रेन से यात्रा के लिए समय की भी बचत होगी क्योंकि लोगों को धीना जाने के लिए बरहन सेवाया सितलपुरा होकर महदेवां से कमालपुर धीना पक्की रोड से आना पड़ता था |यह मार्ग द्वय परगना नरवन और महाइच को जोड़ेगा |
ग्रामीणों में गामा यादव, गोरख नाथ यादव, महेंद्र यादव पुजारी जी,हरिद्वार यादव, राम दुलार यादव, हरि मंगल यादव, दामोदर यादव ने ग्राम प्रधान दिनेश यादव की पहल और सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की सराहना कर रहे हैं |