सैयदराजा पुलिस ने 15.30 लाख रूपये की नाजायज शराब कराया विनष्टीकरण

सैयदराजा पुलिस ने 15.30 लाख रूपये की नाजायज शराब कराया विनष्टीकरण

सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा कुल 06 मुकदमों के माल मुकदमाती करीब 1523.995 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब का विनिष्टीकरण कराया गया।

सैयदराजा  पुलिस  ने 15.30 लाख  रूपये की नाजायज  शराब कराया विनष्टीकरण

 ➧पुलिस अधीक्षक  चन्दौली  डॉ0  अनिल  कुमार के  नेतृत्व  में चलाया जा रहा "आपरेशन क्लीन" अभियान
 बरामद/मुकदमाती  मालों/अवैध  शराब  का  कराया  जा  रहा  विनष्टीकरण
थाना सैयदराजा  द्वारा 06 अभियोगों से सम्बंधित अंग्रेजी/देशी  नाजायज  शराब  कुल 1523.995 लीटर का कराया गया विनष्टीकरण

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvanchal News Print                       

डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा कुल 06 मुकदमों के माल मुकदमाती करीब 1523.995 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब का विनिष्टीकरण कराया गया ।

सैयदराजा  पुलिस  ने 15.30 लाख  रूपये की नाजायज  शराब कराया विनष्टीकरण

पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में व डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में थाना सैयदराजा द्वारा मुकदमाती (अवैध शराब) माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय जनपद चन्दौली द्वारा गठित टीम के सदस्यगण राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली, लाल चन्द गुप्ता वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी , आबकारी निरीक्षक शरद कुमार व लिपिक माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार कन्नौजिया व प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र तथा हे0मु0 नितिन कुमार सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली व सम्बन्धित अभियोगों के विवेचक गण  की उपस्थिति में  22 मार्च 2024 को वीडियोग्राफी के माध्यम से कुल 06 अभियोगों के मालों को चेक कराकर उपलब्ध संसाधन द्वारा सुरक्षित स्थान पर मानक के अनुसार जे.सी.बी. से गड्ढा खुदवाकर अभियोगों से सम्बन्धित कुल 1523.995 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी शराब को गड्ढे में डालकर विनष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण करायी गयी व ‘ऑपरेशन क्लीन’ को सफल बनाया गया । विनष्टीकरण कराये गये नाजायज शराब की अनुमानित कीमत करीब 15.30 लाख रूपये हैं।

माल (अवैध शराब) के विनष्टीकरण हेतु उपस्थित टीम का विवरण-

1- राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली
2-  लाल चन्द गुप्ता वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी चन्दौली 
3-  मनीष कुमार कन्नौजिया लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद चन्दौली 
4-  शरद कुमार आबकारी निरीक्षक चन्दौली 
5- प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली 
6- नि.अपराध अरविन्द कुमार यादव थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
7- हे.मु. नितिन कुमार सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |