आजकल फ्राड करने वाले तरह-तरह के तरीके अपनाते हुए लोगों को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे हैं |
साइबर हेल्प लाइन 1930 ने किया कमाल, ठगों के खाते में किया प्रहार
साइबर ठगी के हुए हैं शिकार, तो न हों निराश, अब चन्दौली पुलिस है आपके साथ
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
आजकल फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है इसी क्रम में विधि शर्मा पुत्री मनीष कुमार शर्मा लाट नम्बर-02 मुगलसराय जनपद चन्दौली को फ्राडर द्वारा वादिनी के वाट्सएप पर मैसेज आया |
फ्राडर द्वारा बताया गया कि मैं एक लिमिटेड कम्पनी से बोल रही हूँ मैं होटलों को प्रमोट करने का काम करती हूँ और वर्क फ्राम होम इम्पालायी हायर करना चाहती हूँ जो कि उन होटलों का 5 स्टार रिव्यू दे और फ्राडर द्वारा हर रिव्यु का पचास रुपया देने का वादा किया गया, जिसके बाद फ्राडर द्वारा वादिनी के वाट्सएप पर तीन होटलों का गूगल लिंक भेजा गया जिसके बाद वादिनी को टेलीग्राम एप पर जोडा गया और उसे बातों में बरगला कर प्रीपेड टास्क के नाम पर पैसा इन्वेस्ट कराया और कहा कि मेरे द्वारा आप को तीस प्रतिशत प्रोफिट दिया जाया|
इस तरह उसके बातो मे आकर वादिनी/पीडित द्वारा लगभग 26000/-रुपये का इन्वेस्टमेन्ट किया गया लेकिन कोई प्रोफिट न मिलने के कारण वादिनी काफी परेशान व चिंतित हुई और उसे पता चला कि उसके साथ साइबर फ्राड हो गया जिसके सम्बन्ध में वादिनी विधि शर्मा द्वारा दिनांक 15.01.2024 को फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली को आकर प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा साइबर क्राइम थाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर साइबर क्राइम टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादिनी विधि शर्मा को कुल 26000/-रु0 धनराशि वापस कराये गये।
रुपया बरामद कराने वाली टीम-
साइबर सेल प्रभारी मय टीम