" हमारा आंगन-हमारे बच्चे " उत्सव का नियामताबाद में हुआ आयोजन

" हमारा आंगन-हमारे बच्चे " उत्सव का नियामताबाद में हुआ आयोजन

नियामताबाद ब्लॉक में "हमारा आंगन हमारे बच्चे " कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से कक्षा एक के अध्यापकों के अतिरिक्त नोडल शिक्षण संकुल और शिक्षक संकुल ने प्रतिभाग किया।

" हमारा आंगन-हमारे बच्चे " उत्सव का नियामताबाद में हुआ आयोजन
पुरस्कृत निपुण बच्चे नियमाताबाद

नियामताबाद, चंदौली | आज गुरुवार को नियामताबाद ब्लॉक में " हमारा आंगन-हमारे बच्चे " कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से कक्षा एक के अध्यापकों के अतिरिक्त नोडल शिक्षण संकुल और शिक्षक संकुल ने प्रतिभाग किया।

 इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात बेसिक शिक्षा विभाग नियामताबाद के सभी ARP द्वारा आंगनबाड़ी एवं कक्षा 123 के सभी बच्चों को निपुण बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। 

" हमारा आंगन-हमारे बच्चे " उत्सव का नियामताबाद में हुआ आयोजन
सम्मानित ए आरपी एवं शिक्षक संकुल नियामताबाद

 डाइट प्रवक्ता श्रीमती लिली श्रीवास्तव एवं खंड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद मनोज यादव द्वारा भी सभी शिक्षको एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नायब तहसीलदार मुगलसराय द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रिंकी पांडे जी का सम्मान किया गया और इसी क्रम में सभी निपुण बच्चों एवं निपुण शिक्षक संकुल का भी सम्मान किया गया।

" हमारा आंगन-हमारे बच्चे " उत्सव का नियामताबाद में हुआ आयोजन
निपुण सम्मान प्राप्त करते शिक्षक संकुल वरीज लोचन कपूर

कार्यक्रम में डाइट प्रवक्ता एवं खंड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद के अलावे ARP उमेश कुमार सिंह, रामदुलार, सुरेंद्र कुमार, आनंद कुमार मिश्रा, शेषधर तिवारी, एसआरजी अनिता कुमारी, सुनीता तिवारी,नीलम तिवारी ,इंदू श्रीवास्तव, वंदना वर्मा, कविता जायसवाल, वारिज लोचन कपूर, इरफान अहमद,इमरान अहमद ,जुबेर खान ,अशोक कुमार आदि बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विकास चंद्र सिंह द्वारा किया गया।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.