पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्माष्टमी एवं शिक्षा स्थल तक जन जागरण यात्रा निकाली गई | यात्रा में भारी संख्या में दिव्यांग जनों ने ट्राई साइकिल से यात्रा निकाली |
मनमोहन / डीडीयू नगर | पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्माष्टमी एवं शिक्षा स्थल तक जन जागरण यात्रा निकाली गई | यात्रा में भारी संख्या में दिव्यांग जनों ने ट्राई साइकिल से यात्रा निकाली | यह यात्रा न्यू सेंटर कॉलोनी स्थित लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली से होकर डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद नगर भ्रमण करते हुए पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज पर स्थित प्रधानमंत्री के प्रतिमा तक जाकर समाप्त हुई |
समिति के अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता ने बताया कि यह जन जागरण यात्रा छह सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली गई है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री की जन्मस्थली का विकास एवं शास्त्री जी की विश्व विख्यात जन्मस्थलीय को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाना जन्म अस्थलीय पर दिव्यांगों के लिए निशुल्क शिक्षा दीक्षा रहन-सहन की व्यवस्था करना देश के समस्त दिव्यांगों की दिव्यंका 50% को उसे बैटरी साइकिल निशुल्क दिए जाने की मांग और साथ ही नगरवासियों के ऊपर नगर पालिका परिषद मुगलसराय द्वारा हाउस टैक्स लागू हो गया है, उसे तत्काल निरस्त किया जाए एवं न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा जो बाउंड्री वॉल के अंदर है उसे खुले में स्थापित किया जाना चाहिए | तमाम विभिन्न मांगों को लेकर समिति के लोगों ने अपनी आवाज बुलंद किए।