पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन और तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशन के बीच भैसउर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर अंडर पास का शिलान्यास भूमि पूजन भारी उद्योग मंत्री व सांसद चन्दौली डा महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने सोमवार को दोपहर बाद किया।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन और तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशन के बीच भैसउर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर अंडर पास का शिलान्यास भूमि पूजन भारी उद्योग मंत्री व सांसद चन्दौली डा महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने सोमवार को दोपहर बाद किया। इस अंडर पास की मांग क्षेत्रीय जनों द्वारा काफी समय से की जा रही थी।
बहु प्रतीक्षित अंडर पास की मांग की शिलान्याश होने से क्षेत्रीय जनों हर्ष व्याप्त है। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि डबल ईंजन की सरकार कार्य करने में विश्वास करती है। एक के बाद एक कई ओवर ब्रिज सहित तमाम जनता की जरूरतों को पूरा किया गया। आने वाले दिनों में और भी कई विकास की कड़ी स्थापित की जायेगी।
उन्होंने आगे कहा कि रेलवे के नियम के अनुसार अंडर पास वहीं बनता है जहां पहले से सम पार हो। जब भी रेलवे को इस अंडर पास के लिए लिखता नियम का हवाला दे कर पल्ला झाड़ लेते। इस अंडर पास के लिए रेलवे के नियम मे संशोधन करना पड़ा। जिससे अन्य जगहों पे भी इसका लाभ मिलेगा।क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सरकार तमाम बुनियादी सुविधाएं हर आम आदमी तक पहुंचा रही है जिसकी उसे आवश्यकता है।
इस दौरान डा. केएन पाण्डेय, हरेंद्र राय, राजेश तिवारी, पंकज शुक्ला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भैंसउर ,अवधेश खरवार, सतीश पाण्डेय, रणविजय सिंह, प्रमोद सिंह, जितेन्द्र पाण्डेय, मोहन राय,शैलेश तिवारी, राजेश सिंह, बंधु राम, सन्तोष बिंद, सत्यवान मौर्य, निधि खरवार, सुशील सिंह जनौली सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.