प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का खेल चल रहा है। इस योजना के लाभुकों से पैसे की वसूली के आरोप हैं | इस सम्बन्ध में अधिकारी चुप्पी साध ले रखा है |
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / गाजीपुर । जनपद के मनिहारी विकास खंड के चकमहताब ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धांधली का खेल चल रहा है। इस योजना के लाभुकों से पैसे की वसूली के आरोप हैं | इस संबंध में इस संबंध में DPRO से बातचीत का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं बन पाया |
आरोप को सच मानें तो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार शांत ने दस-दस हजार रुपये की वसूली की है ।
आपको बता दें कि यह वही ग्राम सभा है जो कुछ दिन पहले सुर्खियों में थी, जहां दिव्यांगों का शौचालय अधूरा था लेकिन पैसा खर्च हो चुका था, डीपीआरओ द्वारा एक जांच टीम भी गठित की गई थी।
एक ओर जहां राज्य सरकार के जीरो टॉलरेंस नियम को ताक पर रखकर चकमहताब ग्राम पंचायत में बहुचर्चित योजना में हेराफेरी की जा रही है वहीं
जिले के ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर दिन लगातार वसूली की खबरें सामने आ रही है| जबकि, जिम्मेदार अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। आवास के नाम पर गरीब वर्ग के लोगों का शोषण किया जाता है, लेकिन जिम्मेदारों के कानों तक जूं तक नहीं रेंगती है |
कुछ दिन पहले जिला परियोजना निदेशक राजेश यादव ने कहा था कि जांच बीडीओ मनिहारी को सौंपी गयी है, लेकिन चर्चा है कि जांच लटका दी गयी है|