Raid private hospital : एडिशनल सीएमओ के छापेमारी से प्राइवेट अस्पतालों में मची अफरा-तफरी

Raid private hospital : एडिशनल सीएमओ के छापेमारी से प्राइवेट अस्पतालों में मची अफरा-तफरी

नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सीएमओ डा.आर.के.यादव मय पूरी टीम के साथ निरीक्षण किया।

Raid private hospital : एडिशनल सीएमओ के छापेमारी से प्राइवेट अस्पतालों में मची अफरा-तफरी

मुख्य बातें :- 

 उर्मिला आंख अस्पताल में डा.नदारत ,एक भी मेडिकल स्टाफ नहीं था मौजूद 

 अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में मरीज, बड़ी घटना को दावत देता है यह अस्पताल

आयुष्मान के टीएमएस पोर्टल पर रजि.मरीजों का डिटेल देने में असमर्थ अस्पताल कर्मी 

 शादियाबाद, गाज़ीपुर । नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सीएमओ डा.आर.के.यादव मय पूरी टीम के साथ निरीक्षण किया। जिस दौरान शादियाबाद बाजार स्थित उर्मिला आंख अस्पताल में तमाम खामियामिलीं । अस्पताल में डॉक्टर,फर्मासिस्ट सहित कोई सपोर्टिव स्टाफ मौजूद नहीं मिले।

हॉस्पिटल के अन्दर एक्सपाइरी डेट की दवायें भी थी।इतना ही नही जब एडि.सीएमओ ने ओ.टी.कक्ष का निरीक्षण किया तो उसमें अटैच लैट्रिन वाशरूम भी था।जो कि भयंकर इंन्फेक्शन को दावत देता मिला।ओ.टी.कक्ष मे शौचालय देखकर एडि.सीएमओ बुरी तरह भड़क गये। हास्पिटल मरीजों से खचा खच भरा मिला। वही आयुष्मान भारत से यह अस्पताल जुडा है |



टीएमएस पोर्टल पर रजि.मरीजो का डिटेल देने में भी हास्पिटल असमर्थ दिखा। एडिशनल सीएमओ ने मनिहारी ब्लॉक के एमओआईसी डा.धर्मेंद्र को हास्पिटल बन्द करने का आदेश दे दिया।संचालक से डिग्री के बारे में पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला।मौके पर न तो कोई डा.मिला और न ही किसी रजि.डा.या मेडिकल स्टाफ की की डिग्री अस्पताल संचालक दिखा सके।अस्पताल में साफ सफाई का अभाव रहा। 

जांच टीम पहुंचने से अस्पताल में पूरी तरह अफरा तफरी का माहौल बना रहा।संचालक को नोटिस जारी किया गया है। दो दिन में रजिस्ट्रेशन से जुड़े दस्तावेज व चिकित्सा स्टाफ की जानकारी मांगी गई है।सत्यापन के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |