बिजली की चपेट में आने से किसान नेता मनमन सिंह की हुई मौत

बिजली की चपेट में आने से किसान नेता मनमन सिंह की हुई मौत

सकलडीहा तहसील अंतर्गत आवाजापुर निवासी किसानों के मसीहा मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ मनमन सिंह की बिजली की चपेट मे आने से आकस्मिक मौत हो गई।

किसान नेता मनमन सिंह की आकस्मिक मौत
सकलडीहा / चंदौली। बिजली की चपेट में आने से किसान नेता मनमन सिंह की आकस्मिक मौत होने से गांव में पसरा मातम। सकलडीहा तहसील अंतर्गत आवाजापुर निवासी किसानों के मसीहा मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ मनमन सिंह की बिजली की चपेट मे आने से आकस्मिक मौत हो गई।

उक्त घटना के पश्चात सकलडीहा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पर किसान यूनियन के सदस्य व ग्रामीण की जबरदस्त भीड़ उपस्थित हो गई। आपको बताते चले की चंदौली जिले के किसानों की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्याओं को भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष मनमन सिंह लगातार अधिकारियों के सम्मुख उठाते हुए इसका निस्तारण कराते थे ।

क्षेत्र में नाली की समस्या, माईनारो की समस्या, चकरोड की समस्या, हो या नहर सफाई की समस्या इन सभी बिंदुओं पर उनके द्वारा लगातार तहसील दिवस से लेकर जिला अधिकारी तक पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए जब तक वादों का निस्तारण नहीं होता, तब तक लड़ाई लड़ने का कार्य जा रहा था। इतने जुझारू और कर्मठ नेता के एकाएक आकस्मिक मृत्यु से लोग स्तब्ध हैं।

वहीं इस घटना से उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जिससे लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं देर शाम पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होने पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |