उ0 नि0 नागरिक पुलिस राम नरेश सिंह को उनकी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए विदा किया गया।
🔹 क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा शिविर पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त उ0 निरीक्षक को अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए किया विदा
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvanchal News Print
आज क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय द्वारा थाना इलिया पर नियुक्त उ0 नि0 नागरिक पुलिस राम नरेश सिंह को उनकी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए विदा किया गया।
राम नरेश सिंह पुत्र स्व० श्री कृष्ण सिंह निवासी ग्राम बाजिदपुर, पोस्ट-दलन छपरा, थाना-दोकटी, जनपद -बलिया के निवासी है। उपरोक्त सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक दिनाँक 01.11. 1985 को पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। और इन्होनें अपने सेवाकाल में अग्रलिखित जनपद-मुरादाबाद/वाराणसी /जी०आर०पी०/ गाजीपुर/जौनपुर एवं जनपद चन्दौली में राजकीय कार्य को सम्पादित किया हैं।