कुंडा कला गांव के एक साल के गाय के बछड़े को तेंदुए ने काटकर घायल कर दिया,उसकी मृत्यु हो गई ,तो वहीं एक युवक को भी तेंदुआ घायल कर चुका है |
![]() |
फाइल फोटो |
एसडीएम बोले - जांच के बाद मिलेगा मुआवजा
मनमोहन / डीडीयू नगर / चंदौली । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा कला गांव में सोमवार को तेंदुए की होने की सूचना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत में जी रहे हैं | इलाके में तेंदुए की दहशत से स्कूल कर दिए गए हैं |
सोमवार की भोर में कुंडा कला गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के एक साल के गाय के बछड़े को तेंदुए ने काटकर घायल कर दिया, अंततः उसकी मृत्यु हो गई ,तो वहीं एक युवक को भी तेंदुआ घायल कर चुका है | इसके बाद से मंगलवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय को बंद कर दिया गया, एबीएसए के निर्देश पर स्कूल पहुंचे बच्चों को घर भेज दिया गया। तो वही मछुआरे भी गंगा की ओर जाने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं।
![]() |
एसडीएम बोले - जांच के बाद मिलेगा मुआवजा |
गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों के मछुआरा भी गंगा की ओर जाने का साहस नहीं टूटा पा रहे हैं। कई मछुआरे सोमवार की रात से ही गंगा में मछली पकड़ने नहीं गए। ग्रामीण काफी जरूरी होने पर घर से बाहर निकल रहे हैं, गांव के लोग इतना डर गए कि समूह में लाठी डंडा लेकर निकल रहे हैं। ताकि तेंदुआ के हमले से बचाव किया जा सके।
वहीं तेंदुआ लुका छुपी करता रहा, लेकिन वन विभाग के हाथ नहीं लगा। जबकि वन विभाग की टीम ग्रामीणों को हिदायत देकर रात भर गंगा किनारे वह आसपास चक्रमण करती रही। स्कूल की प्रधानाध्यापिका मोनिका राणा ने बताया कि एबीएसए के निर्देश पर विद्यालय में पहुंचे बच्चों की छुट्टी कर दी गई विद्यालय के समस्त कर्मी ड्यूटी करते रहे बताया कि क्षेत्र में तेंदुए आने से दहशत बना हुआ है।
वही एसडीएम ने कुंडा कला गांव के मंसूर खान के बछड़ा की मृतक पर कहा कि जंगली जानवर से मृत्यु हुई है तो जांच कर मुआवजा दिया जाएगा। इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि अगर सिद्ध हो जाता है कि जंगली जानवर से मृत्यु हुई है तो जांच कर मुआवजा दिया जाएगा।