सादात थाना क्षेत्र के कुवाटी ग्राम सभा में तैनात अधिकारी अशोक कुमार ने एसपी ओमवीर सिंह से शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है |
गांव के लोगों को जातिसूचक शब्द कहकर गाली देने और रंगदारी मांगने का है गंभीर आरोप
पीड़ित श्रमिक कर्मचारी ने एसपी से की शिकायत, एफआईआर दर्ज करने की मांग
ग़ाज़ीपुर। जिले के सादात थाना क्षेत्र के कुवाटी ग्राम सभा में तैनात अधिकारी अशोक कुमार ने एसपी ओमवीर सिंह से शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है|
पीड़ित कर्मचारी ने एसपी से की शिकायत में कहा कि उसी गांव के रहने वाले सुनील यादव और राम विलास यादव पच्चीस हजार रुपये नकद रंगदारी की मांग करने लगे. उन्होंने मुझे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी और चमरिया सियारिया बोलते हुए हमें जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया.
पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि इसके पहले मैंने सादात थाने के साथ ही सीओ सैदपुर से भी शिकायत की थी लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। एसपी ने पीड़ित कर्मचारी को आश्वासन दिया कि जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
समस्या क्या है ?
दरअसल, 4 मार्च को कर्मचारी अशोक कुमार मनरेगा मजदूरों के साथ अमृत सरोवर की खुदाई कर रहे थे. तभी उसी गांव के सुनील यादव और राम विलास यादव आये और महिलाओं का वीडियो बनाने लगे. कर्मचारी ने बताया कि जब मैंने इसका विरोध किया तो उक्त लोग पच्चीस हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगे. कहो खूब लूट रहे हो. पच्चीस हजार रुपये देकर काम कराओ।
समस्या क्या है ?
दरअसल, 4 मार्च को कर्मचारी अशोक कुमार मनरेगा मजदूरों के साथ अमृत सरोवर की खुदाई कर रहे थे. तभी उसी गांव के सुनील यादव और राम विलास यादव आये और महिलाओं का वीडियो बनाने लगे. कर्मचारी ने बताया कि जब मैंने इसका विरोध किया तो उक्त लोग पच्चीस हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगे. कहो खूब लूट रहे हो. पच्चीस हजार रुपये देकर काम कराओ।
उन्होंने बताया कि जब उन्होंने नहीं दिया तो लोगों ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहकर गालियां देना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी दी. भयभीत कर्मचारी का आरोप है कि घटना के बाद सादात थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी, लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
यह बात ग्राम प्रधान ने कही
कुवाटी ग्राम प्रधान उत्कर्ष पांडे ने कहा कि यह घटना निंदनीय है।उक्त लोगों द्वारा अमृत सरोवर में काम कर रही महिला श्रमिकों का वीडियो बनाया जा रहा था। कर्मचारी से पच्चीस हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी गयी. 25 हजार रुपये की रकम नहीं देने पर उक्त लोगों ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अब तक सादात थाने ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. ऐसा लगता है कि सादात थाना पुलिस किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है।
बीडीओ ने जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया
घटना के बाद पीड़ित रोजगार सेवक की शिकायत पर सादात प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सरजीत सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि सुनील यादव और राम विलास यादव के सरकार के प्राथमिकता वाले कार्य को रोकने का प्रयास किया जा रहा है और उक्त लोग महिला मनरेगा मजदूरों का हक मार रहे हैं. एक वीडियो बनाया जा रहा है. उक्त लोगों ने कर्मचारी अशोक कुमार से रंगदारी की मांग करते हुए उसे जातिसूचक शब्द कहे।
बीडीओ ने बताया कि कर्मचारी अशोक कुमार द्वारा लगाये गये सभी आरोपों की पुष्टि हो गयी है.बीडीओ ने सादात थाने को भी मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लेकिन सादात थाना पुलिस किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है।
सादात थाने के जिम्मेदार ने क्या कहा?
आलोक त्रिपाठी, सादात थानाध्यक्ष ने बताया मामला विचाराधीन है. पिछले दिनों गांव के लोगों का कुवाटी के कर्मचारी से विवाद हो गया था. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी |