होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव की मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक द्वारा गोष्ठी आयोजित कर धीना परिसर में कर्मचारियों को दिया निर्देश

होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव की मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक द्वारा गोष्ठी आयोजित कर धीना परिसर में कर्मचारियों को दिया निर्देश

होली - त्यौहार व लोकसभा चुनाव की मुद्देजर धीना थाना प्रभारी ने चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मुख्य आरक्षी व आरक्षियों, महिला आरक्षी संग गोष्ठी आयोजित कर उच्चाधिकारीगण के आदेशों निर्देशों से अवगत कराया |

होली - त्यौहार व लोकसभा चुनाव की मुद्देजर प्रभारी निरीक्षक द्वारा गोष्ठी आयोजित कर धीना परिसर में कर्मचारियों को दिया निर्देश

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में रविवार को आगामी होली त्यौहार व लोकसभा चुनाव 2024के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक थाना धीना रमेश यादव द्वारा थाना धीना के समस्त चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मुख्य आरक्षी व आरक्षियों, महिला आरक्षी संग गोष्ठी आयोजित कर उच्चाधिकारीगण के आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया |

साथ ही चुनाव आयोग द्वारा लागू किये गये आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने का निर्देशित किया गया | इस दौरान कर्मचारीगण को बताया गया कि किसी भी सरकारी व निजी स्थलों पर बैनर, होर्डिंग, पोस्टर,बाल प्रिंटिंग विज्ञापन किसी भी राजनैतिक पार्टी का नहीं होना चाहिए |अगर हो तो तत्काल हटा देना है |संदिग्ध ब्यक्तियों व वाहनों की कड़ाई से चेकिंग की जाएगी व काली फ़िल्म लगे वाहनों से काली फ़िल्म हटाई जाएगी |

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |