शिक्षक और शिक्षा एक दूसरे के पूरक : बीईओ राम आसरे

शिक्षक और शिक्षा एक दूसरे के पूरक : बीईओ राम आसरे

संसाधन केंद्र बरहनी के प्रांगण में सेवानिवृत एवं सम्मान समारोह का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी राम असारे के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शैक्षिक सत्र 2022-23 एवं शैक्षिक सत्र 2023-24 के कुल 15 वरिष्ठ अध्यापकों का सम्मान किया गया | 

शिक्षक और शिक्षा एक दूसरे के पूरक :  बीईओ राम आसरे
 
ब्लाक संसाधन केंद्र बरहनी के प्रांगण में सेवा निवृत एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvanchal News Print 

संसाधन केंद्र बरहनी के प्रांगण में सेवानिवृत एवं सम्मान समारोह का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी राम असारे के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शैक्षिक सत्र 2022-23 एवं शैक्षिक सत्र 2023-24 के कुल 15 वरिष्ठ अध्यापकों का सम्मान किया गया सभा की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक ने किया | सभा का सफल संचालन आलोक कुमार सिंह ने किया | 

 सभा का प्रारंभ मां सरस्वती के माल्यार्पण पूजन एवं वंदन के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल के जिला मीडिया आदर्श शिक्षक बलराम पाठक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री यशवर्धन सिंह श्री संजय सिंह एवं श्री संजय सिंह शक्ति ने किया सभा में उपस्थित सेवानिवृत सभी गुरुजनों ने अपना व्यक्तिगत अनुभव शिक्षक समाज से व्यक्त किया | 

खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक एवं शिक्षा दोनों एक दूसरे के पूरक है तथा शिक्षक कभी भी सेवानिवृत नहीं होता है श्री यशवर्धन सिंह ने कहा कि सभी गुरुजनों के जीवन से हमें कर्तव्यनिष्ठा का शिक्षा प्राप्त होती है | 

श्री बलराम पाठक ने अपने भरे हुए गले से सेवानिवृत शिक्षकों से कर्तव्यनिष्ठा एवं कर्तव्य प्रमाणता का आशीष देने को कहा जिससे समाज में उनकी कमी को पूरा किया जा सके श्री राकेश पांडेय सेवानिवृत्ति गुरुजनों को स्वस्थ चित दीर्घायु  रहने की कामना करते हुए उनके पद चिन्हों  पर चलने का आग्रह किया | 

शिक्षक और शिक्षा एक दूसरे के पूरक :  बीईओ राम आसरे

संजय सिंह ने सेवानिवृत गुरुजनों के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए शैक्षिक कार्य करने का आग्रह किया श्री संजय सिंह शक्ति ने गुरुजनों की साथ व्यतीत यादों को याद किया सेवानिवृत शिक्षकों को स्मृति स्वरूप रामचरितमानस अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया सभा की समापन पर अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों की तरफ से प्रत्येक  शिक्षक का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षक समाज को शुभकामनाएं दी | 

 सभा में शिवजनम यादव, नीरज श्रीवास्तव ,राम अवध, सत्येंद्र कुशवाहा, दीपक सिंह, अहमद हसन अंसारी ,जयप्रकाश, अमित कुमार ,अमित कुमार सिंह, कुलदीप सिंह एवं मयंक मौर्य अन्य उपस्थित रहे | 


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |