सदर कोतवाली थाना परिसर में रविवार को राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई।
➧आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
➧बोर्ड परिक्षायें चल रही, नहीं बजेगा तेज ध्वनि में डीजे
➧सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक व भ्रामक पोस्ट ढालने वाले जायेंगे जेल
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
सदर कोतवाली थाना परिसर में रविवार को राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें साफ-सफाई से लेकर शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की गई। राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि अगर कोई अराजकतत्व अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा, उसके विरूद्घ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि त्यौहारों को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। इससे समाज में सद्भाव और शांति कायम रहती है। कहा अगर कोई भी अवांछनीय तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।
चन्दौली कोतवाली थाना परिसर में आने वाले होली के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग, ग्राम प्रधानगण व बीडीसी सहित राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। पीस कमेटी बैठक में होली और शिवरात्रि को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करने पर रायमश्वरा किया गया। थाना कोतवाली चन्दौली परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग में ब्लाक चन्दौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य और सम्मानित गणों को आमंत्रित किया गया।
राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर थाने पर पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए लोगों से आने वाले विभिन्न त्योहारों के साथ लोकतंत्र के पर्व चुनाव को सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की और कहा लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा जिसे शांति व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए।
उन्होंने लोगों से अपने आस-पास होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर रखने तथा उसके बारे में अधिकारियों को सूचित करने की बात कहीं, साथ ही सोशल मीडिया पर होने वाली पोस्टों से सावधान रहने की अपील करते हुए चेतावनी दी अगर किसी ने भी सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट की तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाएगा ।