SBI Election Commission Electoral Bond Details: सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद एसबीआई ने चुनावी चंदे का ब्योरा चुनाव आयोग को सौंप दिया |
एसबीआई ने चुनावी चंदे का ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया भेज
नई दिल्ली | एसबीआई ने चुनावी बांड का विवरण चुनाव आयोग को भेजा है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने राजनीतिक दलों से मिले चुनावी चंदे का ब्योरा चुनाव आयोग को सौंप दिया है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को फटकार लगाई और चुनावी चंदे का पूरा हिसाब देने का आदेश दिया| इसे लेकर एसबीआई ने मंगलवार को चुनावी बॉन्ड के आंकड़े जारी कर दिए हैं |
हाल ही में एसबीआई ने चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारी देने की समयसीमा बढ़ाने की याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था | इस दौरान SC ने SBI को सख्त आदेश देते हुए कहा कि वह हर हाल में 12 मार्च तक चुनावी चंदे का ब्योरा चुनाव आयोग को मुहैया कराए | इसके बाद सूत्रों ने बताया कि एसबीआई ने चंदे का ब्योरा डेटा चुनाव आयोग को सौंप दिया है |
चुनाव आयोग को 15 मार्च तक चुनावी बांड का विवरण प्रकाशित करना होगा
इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 15 मार्च तक एसबीआई द्वारा दी गई जानकारी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करने का भी आदेश दिया। SC के इस आदेश के मुताबिक, चुनाव आयोग को अब चुनावी चंदे का ब्योरा सार्वजनिक करना होगा |
SC ने इलेक्टोरल लिंकेज स्कीम रद्द कर दी थी
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने 15 फरवरी को ऐतिहासिक फैसला सुनाया | कोर्ट ने केंद्र सरकार की चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया | इसके अलावा, SC ने SBI से 12 अप्रैल, 2019 से अब तक हासिल किए गए चुनावी बांड का विवरण चुनाव आयोग को सौंपने को कहा है।