बजरंग बहादुर सिंह पुत्र चन्द्र भूषण सिंह निवासी ग्राम जुडा नारेपुर थाना बलुआ को फ्राडर द्वारा फोन काल के माध्यम से बातों में भ्रमित करके कुल 50,000/- रु0 का फ्राड कर लिया गया था ।
🔹खाते से उड़ाए 50000/- रुपये साइबर सेल चन्दौली ने कराये वापस, पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान
🔹चन्दौली द्वारा लगातार साइबर क्राइम के शिकार हुए पीडितों के पैसे करा रही है वापस
🔹चन्दौली पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में आज तक कुल 7,17,716/ रू0 वापस कराये गये हैं।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
वर्तमान तकनीकि युग में फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है |
इसी क्रम में बजरंग बहादुर सिंह पुत्र चन्द्र भूषण सिंह निवासी ग्राम जुडा नारेपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली को फ्राडर द्वारा फोन काल के माध्यम से बातों में भ्रमित करके कुल 50,000/- रु0 का फ्राड कर लिया गया था ।
जिसके सम्बन्ध में वादी बजरंग बहादुर सिंह द्वारा दिनांक 04.01.2024 को फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली को आकर सूचना दिया गया , जिसके उपरान्त डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक व विनय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक व आशुतोष पुलिस उपाधीक्षक द्वारा प्रभारी उपनिरीक्षक साइबर सेल को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर प्रभारी साइबर क्राइम मय साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी बजरंग बहादुर सिंह को कुल 50,000/-रु0 धनराशि वापस कराये गये।