वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ सुनील पुत्र बीरबल विश्वकर्मा निवासी ग्राम सुरथापुर ( गायघाट) चकिया को आज सहामतपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक व अनिल यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार व उनके द्वारा गठित टीम ने चकिया थाने मे पंजीकृत मु0अ0सं0 039/2024 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना चकिया से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ सुनील पुत्र बीरबल विश्वकर्मा निवासी ग्राम सुरथापुर ( गायघाट) थाना चकिया जनपद चन्दौली को दिनांक 07.04.2024 समय 20.20 बजे सहामतपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूर्व की घटना- दिनांक 04.03.2024 को थाना चकिया पर वादी द्वारा प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया कि उसकी पुत्री को दहेज के लिए उत्पीड़न करने से मृत्यु हो गयी। तहरीर के आधार थाना स्थानीय पर 1-मु0अ0सं0 039/24 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई थी।
गिरफ्तारशुदा वांछित अभियुक्त का विवरण व गिरफ्तारी का स्थान-
सोनू उर्फ सुनील पुत्र बीरबल विश्वकर्मा निवासी ग्राम सुरथापुर ( गायघाट) थाना चकिया जनपद चन्दौली को सहामतपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।