आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर किया गया फ्लैग मार्च

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर किया गया फ्लैग मार्च

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आज प्रभारी निरीक्षक धीना मय हमराह भारी पुलिस बल व सीआईएसएफ बल के साथ कई गांवों में फ्लैग मार्च किया | 


आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर किया गया फ्लैग मार्च

जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने व आम जनता निर्भीक होकर मतदान कराने के लिए चन्दौली पुलिस प्रतिबद्ध

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 9अप्रैल को प्रभारी निरीक्षक थाना धीना रमेश यादव मय हमराह भारी पुलिस बल व सीआईएसएफ प्रभारी उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह मय सीआईएसएफ बल के साथ थाना धीना क्षेत्र के ग्राम चखानिया, ग्राम दिग्घी, सिकठा, पीपरदहां, ग्राम बहोरा, कस्बा नूरी, ग्राम डेढगावा, महुजी, ग्राम अवही, सिसौड़कला, ग्राम माधोपुर, होते हुए कस्बा कमालपुर में फ्लैग मार्च/ एरिया डामिनेशन किया गया ।

पुलिस टीम में 
1. प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना धीना जपनद चन्दौली
2. सीआईएसएफ प्रभारी सत्येन्द्र सिंह
3. उ0नि0 सतीश प्रकाश चौकी प्रभारी कमालपुर थाना धीना जनपद चन्दौली
4. उ0नि0 अशोक कुमार ओझा चौकी प्रभारी महुजी थाना धीना जनपद चन्दौली
5. उ0नि0 वीरबहादुर  थाना धीना जपनद चन्दौली
6. वरिष्ठ उ0नि0 खेदूराम भारती थाना धीना जपनद चन्दौली
7. वरिष्ठ उ0नि0 दीनानाथ दूबे  थाना धीना जपनद चन्दौली व थाना धीना पुलिस बल
8. सीआईएसएफ बलशामिल रहे |


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |