चन्दौली पुलिस द्वारा 48 घंटे में बरामद हुआ चोरी गया कम्प्यूटर

चन्दौली पुलिस द्वारा 48 घंटे में बरामद हुआ चोरी गया कम्प्यूटर

चन्दौली पुलिस द्वारा 48 घंटे के भीतर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मदद से चोरी हुए कम्प्यूटर  उपकरण को बरामद किया। 

चन्दौली पुलिस द्वारा 48 घंटे में बरामद हुआ चोरी गया कम्प्यूटर

🔹 CCTV कैमरे की मदद से चन्दौली पुलिस को मिली सफलता, 
🔹 थाना धीना द्वारा ग्राम देवकली के पंचायत भवन के पास से किया गिरफ्तार

By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

 आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाए गए कैमरे की मदद से यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। चन्दौली पुलिस द्वारा 48 घंटे के भीतर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मदद से चोरी हुए कम्प्यूटर  उपकरण को बरामद किया।  पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में चोरी हुए कम्प्यूटर उपकरणों के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 20/2024 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

 प्र0नि0 थाना धीना रमेश यादव के नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.04.2024 की रात्रि में ग्राम देवकली पंचायत भवन से चोरी हुए कम्प्यूटर उपकरणों की बरामदगी व चोर की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में सुरागरसी पतारसी किया जा रहा था तथा सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा था । 

सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से एक व्यक्ति संदिग्ध पाया गया जिसके बारे में गोपनीय तरीके से पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि यह लड़का मदन कुमार बिन्द उर्फ मगनू पुत्र दिवाकर बिन्द नि0 देवकली थाना धीना जनपद चन्दौली है । मुखबीर द्वारा बताया गया कि मदन बिन्द अभी पंचायत भवन के पास ही मौजूद है । 


इस सूचना पर पुलिस टीम खुद छिपते छिपाते हुए पंचायत भवन के पास से मुखबीर की निशानदेही पर समय करीब 09.10 बजे दिन में गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी हुए सी.पी.यू., मानिटर, प्रिन्टर व दो माउस को बरामद किया गया । 

विवरण पूछताछ  
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह बाहर रहकर कमाता है लेकिन कुछ दिनों से घर आया हुआ था और पैसे की जरूरत थी तो उसने दिनांक 09.04.2024 की रात को दस बजे के आस पास पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें रखा कम्प्यूटर , प्रिन्टर, व अन्य सामान चोरी कर लिया था | गिरफ्तार अभियुक्त तथा बरामद कम्प्यूटर उपकरणों को थाना स्थानीय पर लाकर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही  की जा रही है। 

नाम पता अभियुक्त-
1. मदन कुमार बिन्द उर्फ मगनू पुत्र दिवाकर बिन्द नि0 देवकली थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 20/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली

विवरण बरामदगी-
1. एक अदद सी.पी.यू. एचपी कंपनी का
2. एक अदद मानिटर एचपी कंपनी का
3. एक अदद प्रिन्टर एचपी कंपनी का 
4. दो अदद माउस

गिफ्तारी का स्थान व समय- 

ग्राम देवकली थाना धीना जनपद चन्दौली दिनांक 11.04.2024 समय करीब 09.10 बजे दिन

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीममें 
1. प्र0नि0 रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 सतीश प्रकाश चौ0प्र0 कमालपुर थाना धीना जनपद चन्दौली
3. हे0का0 अमित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौली
4. का0 हरेन्द्र यादव थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |