रमजान के पूरे एक महीने के बाद ईद गुरुवार को मनायीं जाएगी | कारण चाँद न दिखायी देने से बुधवार को नहीं मनी ईद |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
|जनपद में स्थापित कस्बा कमालपुर में स्थित मस्जिदों के पास ईद पर्व को देखते हुवे आने जाने वाले रास्तों मस्जिदों के अगल बगल ग्राम प्रधान कमालपुर और साथ ही उद्योग ब्यापार मंडल अध्यक्ष पद कमालपुर सुदामा जायसवाल ने अपनी देख रेख में साफ सफाई कराई |
जिससे मुस्लिम बंधुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े |रमजान के पुरे एक महीने बीतने के बाद ईद बुधवार को ही पड़ रही थी लेकिन चाँद न दिखाई देने से यह पवित्र पर्व पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ईद की नमाज अदा की जाएगी |