जीआरपी थाने का मंगलवार की रात्रि लखनऊ ने पहुँची उप पुलिस महानिरीक्षक रेलवे राकेश पुष्कर ने निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया |
गड़बड़ी देख लगाई फटकार, दिया आवश्यक निर्देश
डीडीयू नगर , पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने का मंगलवार की रात्रि लखनऊ ने पहुँची उप पुलिस महानिरीक्षक रेलवे राकेश पुष्कर ने निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है, सुरक्षा में चूक पर कार्रवाई तय है।
विदित हो कि पंडित दीनदयाल जंक्शन रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के A-1 + श्रेणी में शुमार है। यहां प्रतिदिन 150 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें आती जाती रहती हैं। जिससे देश विदेश के यात्री लगातार आते रहते हैं। ऐसे में डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा को लेकर रेल सुरक्षा तंत्र हमेशा सतर्कता बरतती रहती है।
इनकी सुरक्षा में कहीं कोई चूक न हो इसको लेकर अधिकारी भी आये दिन औचक निरिक्षण कर उन्हें टिप्स देते रहते हैं। इसी क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ राकेश पुष्कर बीती रात स्थानीय जीआरपी थाने पहुँचीं।
जहाँ उन्होंने थाने की सूक्ष्मता से जांच पड़ताल की। उन्होंने मालखाना,कंप्यूटर रूम सहित,हवालात सहित अन्य कमरों की जांच कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जांच के दौरान मालखाने व अन्य जगहों पर गंदगी देख फटकार भी लगाई व साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।
तत्पश्चात स्टेशन परिसर, एफओबी,पीएसबी हाल सहित अन्य जगहों की सुरक्षा परखी। इस दौरान सीओ रेलवे वाराणसी प्रभात कुँवर सिंह, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह सहित सभी एएआई व आरक्षी मौजूद रहे।