SP डा.अनिल कुमार के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी |
➧अलीनगर पुलिस ने कुल पांच शातिर गैंगेस्टर के वांछित अभियुक्तगण व एक वांछित गो-तस्कर को किया गिरफ्तार
➧गिरफ्तारी से बचने के लिये अन्य चार शातिर अपराधियों ने किया न्यायालय में सरेंडर
➧अन्य मामले में भी नौगढ़, बबुरी और चकिया से भी आरोपियों को पकड़ा गया
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना अलीनगर पर पुलिस की तीन टीमें गठित की गयी थी ।
थाना अलीनगर पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट व गोवध अधिनियम के विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किये गये जिस दौरान दो दिवसीय अभियान में कुल 05 शातिर वांछित गैगेस्टर अभियुक्त गण व 01 शातिर वांछित गोतस्कर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये कुल 04 शातिर वांछित गैंगेस्टर अपराधियों ने माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. पारस राजभर पुत्र स्व. मोती राजभर निवासी खनाव बच्छाव थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 44 वर्ष (गैंगेस्टर)
2. मनोहर पुत्र पारस राजभर निवासी खनाव बच्छाव थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष (गैंगेस्टर)
3. वशिष्ठ यादव पुत्र स्व. विक्रमा यादव निवासी हनुमानपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली(गैंगेस्टर)
4. सुरेश कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी बीरभानपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी(गैंगेस्टर)
5. मकरा उर्फ रोहित कुमार उर्फ रोहितरघुवंशी पुत्र भोला उर्फ नरेन्द्र कुमार निवासी तारनपुर मवईखुर्द थाना अलीनगर जनपद चन्दौली(गैंगेस्टर)
6. पप्पू कुमार पुत्र अवध बिहारी तिवारी निवासी डडवा वार्ड नं0 3 थाना मोहनियाँ कैमूर भभुआ बिहार(वांछित)
हाजिर अदालत अभियुक्तगण का विवरण
7. अनिल कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी वीरभानपुर थाना राजातलाब जनपद वाराणसी (गैंगेस्टर)
8. जितेन्द्र कुमार उर्फ दशमी पुत्र शिवकुमार निवासी टोड़रपुर मूलचन्द्र आई.टी.आई गेट के अन्दर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी(गैंगेस्टर)
9.मुख्तार पुत्र सुबहान नि0 दिलदार नगर थाना दिलदार नगर गाजीपुर(गैंगेस्टर)
10. दिनेश सोनकर उर्फ रूद्र पुत्र छोटेलाल सोनकर निवासी मझगंवाकला थाना जलालपुर जनपद जौनपुर(गैंगेस्टर)