प्राथमिक विद्यालय रामपुर में कक्षा 5 के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

प्राथमिक विद्यालय रामपुर में कक्षा 5 के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बरहनी अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर में कक्षा 5 के उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

प्राथमिक विद्यालय रामपुर में कक्षा 5 के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

By-Diwakar Rai/ब्यूरो चीफ चंदौली 

 बरहनी अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर में कक्षा 5 के उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ए0आर0पी0 अनिल पांडे उपस्थित थे। सम्मान समारोह का आरंभ अनिल पांडे एवं प्राथमिक विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक आदर्श शिक्षक बलराम पाठक के द्वारा मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन वंदन के द्वारा किया गया।

 विद्यालय परिवार में उपस्थित 84 छात्र-छात्राओं का स्वागत कक्षा चार के छात्राओं द्वारा स्वागत गान के माध्यम से किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए श्री अनिल पांडे ने  शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा ही वर्तमान परिदृश्य में वह महत्वपूर्ण हथियार है जिसके माध्यम से हम जीवन की प्रत्येक परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम हो सकते हैं । 

निपुण लक्ष्य पर चर्चा करते हुए कहा कि कक्षा 1 से कक्षा तीन तक के प्रत्येक बच्चे को निपुण करना ही हमारा प्राथमिक लक्ष्य है ।‌प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामपुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को विद्यालय से प्राप्त शिक्षा के माध्यम से समाज में एक सभ्य नागरिक बनने का प्रयास करना चाहिए। वर्तमान परिवेश में गुरु एवं छात्र का रिश्ता मित्रवत हो चुका है ‌।छात्रों के साथ बिताए पलों को याद करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

प्राथमिक विद्यालय रामपुर में कक्षा 5 के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 छात्रों से उन्होंने नवीन सत्र में विद्यालय में नामांकन कराने हेतु गांव में जागरूकता बढ़ाने का अनुरोध किया। सफल छात्रों को मेडल,कलम,कॉपी, अंक पत्र, प्रमाण पत्र, मिष्ठान वितरण करके एवं आशीर्वाद स्वरुप गुलाल लगाकर विदाई दी गई ।सम्मान समारोह में विद्यालय परिवार के अध्यापक बंधु रिंकू चंद, लखमुद्दीन,मयंक मौर्य,मनीषा,राजेश,रूहिया खानम्,शिवमुनी राम एवं समस्त रसोईया उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |