बहुप्रतिक्षित ओपन जिम मशीन आ जाने से ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर

बहुप्रतिक्षित ओपन जिम मशीन आ जाने से ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर

रामरूपदासपुर ग्राम सभा के माँ सरस्वती जी के मंदिर और पंचायत भवन के बीच तालाब के पश्चिम तरफ में ओपन जिम मशीन आ जाने से ग्रामीणों में ख़ुशी व्याप्त है | 

बहुप्रतिक्षित ओपन जिम मशीन आ जाने से ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर

मंडल अध्यक्ष भाजपा राजेश तिवारी का बहप्रतिक्षित प्रस्ताव व अथक प्रयास लाया रंग

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

धानापुर अंतर्गत स्थित रामरूपदासपुरग्राम सभा के माँ सरस्वती जी के मंदिर और पंचायत भवन के बीच तालाब के पश्चिम तरफ में ओपन जिम  सांसद और भारी उद्योग मंत्री भारत सरकार डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी के द्वारा प्रस्तावित था, वो 1-4-2024 को मशीन आ गया है, जिससे रामरूपदासपुर, एवंती, बघरी, विसुनपुरा, सिसौड़ा आदि गावों के युवा अपनी सेहत के लिए इसका लाभ ले सकेंगे। 

इसमें सांसद के प्रतिनिधि रामजी तिवारी, वरिष्ठ नेता श्री राधेश्याम सिंह  गुड्डू सिंह और ग्राम प्रधान का भी सहयोग रहा। सांसद और विधायक और प्रमुख के कार्यों से युवाओ में हर्ष व्याप्त है।

बहुप्रतिक्षित ओपन जिम मशीन आ जाने से ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर

इस मौके पर सेक्टर संयोजक अनिल पाण्डेय, बूथ अध्यक्ष संजीव पाण्डेय, संतोष सिंह, बबन पाण्डेय, राहुल विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा के साथ मण्डल उपाध्यक्ष सतीश पाण्डेय भीमौजूद रहे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |