डीएम निखिल टी. फुंडे ने दो टूक कहा, चाहे दिन रात काम करिए, समय से पहले हॉस्पिटल तैयार चाहिए |
➧ निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कर मानक एवं गुणवत्ता परखी और नाराजगी जताई
➧ इस्तेमाल हुई सामग्री/ईंटों की गुणवत्ता टेस्ट रिपोर्ट को किया तलब
➧ लगातार जिला अस्पताल की मिल रही शिकायतों पर सीएमएस से डीएम काफी खफा दिखे
By-Diwakar Rai /व्यूरो चीफ चंदौली
डीएम निखिल टी. फुंडे ने दो टूक कहा की चाहे दिन रात काम करिए, समय से पहले हॉस्पिटल तैयार चाहिए | जिला अस्पताल चंदौली परिसर में चल रहे कार्यों और जनसामान्य को हो रही असुविधा के मद्देनजर अवैध अतिक्रमण तथा वाटर लागिंग आदि का निरीक्षण करने के बाद कड़ा रुख अपनाया |
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कर मानक एवं गुणवत्ता परखी और नाराजगी जताई | उन्होंने मौके पर इस्तेमाल हुई सामग्री/ईंटों की गुणवत्ता टेस्ट रिपोर्ट को तलब करते हुए डीएम ने कहा कि कार्यदायी संस्था के अफसर मातहतों पर सारा कार्य न छोड़े, बल्कि मौके पर खुद उपस्थित रह कर कार्य को करवाएं |
उन्होंने कहा कि बिना गुणवत्ता जांच के यदि कोई सामग्री उपयोग हुई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी |डीएम ने मेडिकल वेस्ट को परिसर से हटाए जाने हेतु सीएमएस को दो सप्ताह की चेतावनी दिया | लगातार जिला अस्पताल की मिल रही शिकायतों पर सीएमएस से डीएम काफी खफा दिखे |
जिला अस्पताल के बाहर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया | उन्होंने कहा कि सभी दुकान वाले निर्धारित समय में अपनी दुकान और सामान स्वयं हटा लें अन्यथा उनका सारा सामान जब्त किया जाएगा|
वाटर लागिंग की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल से सटे माइनर का मौके पर जाकर मुआयना किया और समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों को देर शाम तलब किया | डीएम के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।