अगलगी से फसलों की हुई नुकसान पर फायर ब्रिगेड सिस्टम को ठीक करने की आईपीएफ नेता अजय राय ने मांग की हैं | साथ ही मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना अपर्याप्त बताया है |
➧राशि बढ़ाने व ब्लॉक स्तर पर अप्रैल से जून तक प्रशिक्षण प्राप्त अग्निशमन दमकल गाड़ी की व्यवस्था करने के लिए मजदूर किसान मंच ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
➧ अगलगी से जनपद के कई जगहों पर किसानों की फसलों की हुई नुकसान पर फायर ब्रिगेड सिस्टम को ठीक करने की आईपीएफ नेता अजय राय ने उठाई मांग
चन्दौली | मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना ऊट के मुंह में जीरा साबित हो रही है , उक्त आरोप मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने लगाया है |
जनपद भर में अगलगी से गेंहू के फसलों की जलने की मुआयना करने व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता के तहत मिलने वाली योजना पर अपनी प्रतिक्रिया देतें हुए कहा कि अप्रैल से जून तक गेहूं की फसलों की अगलगी से भारी नुकसान होता हैं और इस नुकसान से बचाव के लिए हर ब्लॉक स्तर पर फायर बिग्रेड सिस्टम होनी चाहिए |
देखा तो यह गया हैं कि फसलों के जल जाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती हैं क्योंकि अग्निशमन दल व दमकल का अभाव रहता हैं और रहता भी हैं तो पहले से मुस्तैद नहीं रहेंतें हैं! उन्होंने कहा कि खासकर चकिया का इलाके जंगली भी हैं और हर साल जंगल में भी आग लगती है लेकिन दमकल विभाग के पास न तो आधुनिक किस्म के अग्नि शामक गाड़ी हैं और न ही बहुत प्रशिक्षण प्राप्त अग्निशमन कर्मचारी हैं! कर्मचारियों में आपदा प्रबंधन की दक्षता का घोर अभाव देखा जाता हैं |
उन्होंने कहा कि चन्दौली जनपद के कई जगह से फसलों की जलने की खबर आ रही हैं विघुत शार्ट से अगलगी की घटना हो रही हैं ऐसे तो सभी किसानों को जिनकी फसल अगलगी से नष्ट हो रही हैं उनके लिए संकट पैदा कर देती है लेकिन खासकर कर उन किसानों की कमर तोड़ देती हैं जिनका सबकुछ स्वाहा हो जाता हैं! अधिया - कुट, पेशबंदी से खेती करतें हैं उनको और संकट झेलना पड़ता हैं एक तो मुआवजा मिलता हैं वह ऊट के मुंह में जीरा की तरह होता हैं! इसलिए मजदूर किसान मंच ने चन्दौली के उन किसानों की तरफ से जिनकी अगलगी से फसलों की नुकसान हुई हैं |
मुख्यमंत्री योगी जी से मांग करती हैं कि मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना की राशि बढ़ाई जाए और हर ब्लॉक स्तर पर फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी जो अग्निशमन कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त हो उसे व्यवस्था करने की गारंटी करें |
उन्होंने कहा कि गेहूं की फसलों में आग लगने के किसानों को भारी नुक्सान हुआ हैं जंहा मुख्यमंत्री खेत खलिहान दुर्घटना सहायता योजना में मुआवजा देने की राशि बहुत कम हैं वहीं फसल बीमा योजना के तहत बीमा का पैसा क्यों नहीं मिलता हैं जबकि ग्रीन कार्ड वाले सभी किसानों प्रीमियर के लिए बैंक से पैसा कट जाती हैं |
भाजपा सरकार का फसल बीमा योजना का लाभ देने की घोषणा अन्य घोषणाएं की तरह जूमला हैं ! आप खुद सोचिए कि मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत 2•5 एकड़ की भूमि के लिए 15 हजार वहीं इससे अधिक 5 एकड़ के लिए 20 हजार रुपए मिलते हैं !5 एकड़ से ज्यादा भूमि हो तब 30 हजार रुपए तक का मुआवजा दिया जाता है जो क्षति के हिसाब से कम हैं !