वांछित अभियुक्त दुर्गेश चौहान ग्राम खंडवारी चहनियां थाना बलुआ को आज तलाशपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर किया गया।
थाना कन्दवा पुलिस द्वारा तलाशपुर के पास से किया गया गिरफ्तार
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 सलिल स्वरुप आदर्श (कन्दवा) के द्वारा गठित टीम ने कन्दवा थाने मे पंजीकृत मु0अ0सं0 91/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रू0नि0 अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दुर्गेश चौहान पुत्र लेथन राम उर्फ लथेरन नि0 ग्राम खंडवारी चहनियां थाना बलुआ जनपद चन्दौली को दिनांक 08.04.2024 समय 10.10 बजे तलाशपुर तिराहा के पास से मुखबीर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूर्व की घटना- दिनांक 05.10.2023 थाना कन्दवा क्षेत्रान्तर्गत गोवंश की तस्करी करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 1- मु0अ0सं0 91/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रू0नि0 अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित की गई थी।
गिरफ्तार शुदा वांछित अभियुक्त का विवरण व गिरफ्तारी का स्थान-
1. दुर्गेश चौहान पुत्र लेथन राम उर्फ लथेरन नि0 ग्राम खंडवारी चहनियां थाना बलुआ जनपद चन्दौली (वाहन स्वामी) को तलाशपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
आपराधिक इतिहास का विवरण-
1- मु0अ0सं0 91/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रू0नि0 अधिनियम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी करने वाली टीममें
1. उ0नि0 अमरनाथ साहनी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
2. का0 श्रीकान्त यादव थाना कन्दवा जनपद चन्दौली ।
3. का0 दिलीप कुमार थाना कन्दवा जनपद चन्दौली शामिल रहे |