गड्ढे में गिरी गाय को प्रधान प्रतिनिधि मु. दिलशेर भाई ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला

गड्ढे में गिरी गाय को प्रधान प्रतिनिधि मु. दिलशेर भाई ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला

धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में संजय विश्वकर्मा की गाय गड्ढे में गिर गयी थी और असहाय अवस्था में पड़ी थी |

गड्ढे में गिरी गाय को प्रधान प्रतिनिधि मु. दिलशेर भाई ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला

पशु चिकित्सक को बुलवाकर घायल गाय का इलाज कराया

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

जनपद के धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में संजय विश्वकर्मा की गाय गड्ढे में गिर गयी थी और असहाय अवस्था में पड़ी थी |उधर से गुजररहे रैथा निवासीमु दिलशेर भाई की नजर उस गड्ढे में गिरी गाय की तरफ पड़ गयी | 

उनके द्वारा जब देखा गया कि गाय गड्ढे में गिरी पड़ी है औरपास जाकर देखा कि उठनेका प्रयास कर रही है पर भी नहीं उठपा रही है तोफ़ौरन और लोगों को बुलाकर बांस और रस्सी के सहारे गाय कोगड्ढे से बाहर निकाला गया। परन्तु गाय का पैर फैक्चर हो गया था और वह उठने में असमर्थ थी। बाद में स्वयं भी और परिजनों द्वारा पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया गया।



 इस नेक कार्य में छन्नू लाल बहेलिया, बृजेश कुमार,राजकुमार विश्वकर्मा, कृष्ण मुरारी राम, परवेज़ अहमद, गोपाल बहेलिया, श्रवण विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, गरु गुप्ता मिथुन कुमार आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |