"लोकतंत्र को करना है मजबूत तो मतदान जरूर करें" खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ.राजेश कुमार चतुर्वेदी ने खण्डवारी देवी इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूल रैली को हरी झण्डी दिखाते हुए कही |
![]() |
खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ.राजेश कुमार चतुर्वेदी ने खण्डवारी देवी इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूल रैली को हरी झण्डी दिखाते |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
चहनिया क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान करने से जहा लोकतंत्र मजबूत होगा वही सम्पूर्ण भारत उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा। हमें अपने मतदान का सही जगह बिना लालच लोभ के करना है। जब हम बिना लालच लोभ के मतदान करेगे तभी एक अच्छी सरकार बनेगी। सभी लोग मतदान करने अपने बूथ पर जाये और मजबूत लोकतंत्र लाये।
उक्त बाते खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार चतुर्वेदी ने खण्डवारी देवी इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूल रैली को झण्डी दिखाते हुए कही। छात्रो की मतदाता जागरूकता रैली प्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह व एडुलीडर्स ग्रुप के संयोजक सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व मे स्थानीय कस्बा का भ्रमण की वही मतदान के लिए लोगो को प्रेरित की ।
![]() |
लोकतंत्र को करना है मजबूत तो मतदान करें जरूर : डॉ .राजेश कुमार चतुर्वेदी |
इस दौरान प्रदीप कुमार, शिवब्रत सिंह यादव, सुनील सिंह, मुरलीधर पाण्डेय सहीत सैकडो की संख्या में छात्र छात्राए मौजूद रहे।