जिले के नादी में बच्चों द्वारा एमडीएम खायेंगे, स्कूल जायेंगे, के नारे के साथ स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी |
दिवाकर राय/चंदौली ब्यूरो चीफ/पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट द्वारा
जिले के नादी में बच्चों ने 'एमडीएम खाऊंगा, फिर भी स्कूल जाऊंगा' के नारे के साथ चलो स्कूल अभियान रैली निकाली. रैली को प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव एवं शिक्षक समूह के नोडल सचिन कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
जिसमें न्याय पंचायत नादी, संकुल के समस्त शिक्षक प्रवीण कुमार, सविता देवी, समस्त प्रधानाध्यापक विजय शंकर पांडे, सुदर्शन यादव, नफीस फातिमा, इंद्रजीत यादव, रामसुख यादव, तसलीम अहमद, आसमां बेगम, निशा यादव एवं समस्त सहायक अध्यापक, अनुदेशक, शिक्षा मित्र एवं रसोइया उपस्थित थे