मृतक के पुत्र अशोक यादव ने शव की पहचान कर मृतक का नाम रामकेश यादव पुत्र स्व बहादुर यादव ग्राम हथियानी कोतवाली चंदौली जिला चंदौलीके साथ मानसिक संतुलन ठीक नहीं बताया |
By-Diwakar Rai /ब्यूरोचीफ चंदौली / Purvanchal News Print
पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत स्थित धीना रेलवे स्टेशन के पश्चिम डाउन ट्रैकहोम सिंग्नल के पास रविवार देर शाम अज्ञात ब्यक्ति के शव की सूचना यस यम धीना द्वारा धीना पुलिस को दी गयी |
जिसपर वरिष्ठ उप निरीक्षक खेदुराम भारती, सिपाहीचंदन वर्मा, सिपाही आयुष गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचे |उनके द्वारा बताया गया कि डाउन ट्रैक भैंसउर गाँव के सामने खम्भा नंबर 724/18के पास एक अज्ञात ब्यक्ति उम्र लगभग 70वर्ष का शव मिला उसके पहचान की देर शाम कोशिश की गयी पहचान नहीं हो पायी शव को शिनाख्त हेतु चंदौली पोस्टमार्टम हॉउस में रखवा दिया गया |
ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ट्रेन से गिर जाने से सर में चोट लगने से मृत्यु हो गयी है |विभिन्न ग्रुपों में घटना की सूचना वायरल की गयी थी |जिसपरसोमवार को मृतक के पुत्र अशोक यादव ग्राम हथियानी, कोतवाली चंदौली जिला चंदौली ने प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव सेमोबाइल से सम्पर्क किया और धीना थाने आकर तहरीर दिया कि मेरे पिता रामकेश यादव पुत्र स्व बहादुर यादव उम्र 70वर्ष जिनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था | ट्रेन से जमानिया रिस्तेदारी में जा रहे थे हो सकता है ट्रेन से गिर गये और उनकी सिर में चोट लग्ने से मृत्यु हो गयी है |अशोक कुमार शव लेने पोस्टमार्टम हॉउस चंदौली चले गये हैं |