जिले में धड़ल्ले से चल रहे फर्जी कन्वेंट स्कूल , धानापुर में जाँच से मचा हड़कंप !

जिले में धड़ल्ले से चल रहे फर्जी कन्वेंट स्कूल , धानापुर में जाँच से मचा हड़कंप !

शुक्रवार को धानापुर विकास खण्ड क्षेत्र के आधा दर्जन गैर मान्यता प्राप्त नर्सरी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया तो सारी पोल खुल गयी । 
 
शिक्षा अधिकारियों की मिली भगत से जिले में धड़ल्ले से चल रहे फर्जी कन्वेंट स्कूल , धानापुर में जाँच से मचा हड़कंप


चंदौली / धानापुर  | जिले में शिक्षा अधिकारियों की मिली भगत से धड़ल्ले से चल रहे फर्जी कन्वेंट स्कूल चल रहे हैं | ये धंधा बेसिक शिक्षा विभाग की मिली भगत से हो रहा है | आलम यह है कि सकलडीहा सहित पूरे जनपद में गैर मान्यता प्राप्त नर्सरी विद्यालयों की भरमार हो गयी है | यहां  मान्यता बेसिक की है लेकिन किताबें कान्वेंट जैसी है | इससे जहां बच्चों को अधकचरी शिक्षा मिल रही है वहीं अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है | 

शिक्षा अधिकारियों की मिली भगत से जिले में धड़ल्ले से चल रहे फर्जी कन्वेंट स्कूल , धानापुर में जाँच से मचा हड़कंप


जब शुक्रवार को धानापुर विकास खण्ड क्षेत्र के आधा दर्जन गैर मान्यता प्राप्त नर्सरी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया तो सारी पोल खुल गयी । फिर बिना मान्यता प्राप्त संचालित हो रहे स्कूलों को बंद करने का भी  सख्त निर्देश दिया गया । इस कार्यवाही से क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों  में हड़कम्प मचा हुआ है । बताया जा रहा है कि यह स्थिति सकलडीहा सहित पूरे जनपद की है , जहां विद्यालय संचालक तथाकथित शिक्षा अधिकारियों के सांठगांठ से अपना धंधा चला रहे हैं |  

 शुक्रवार की सुबह 8 बजे से ही बीईओ अवधेश नरायन सिंह ने क्षेत्र के आधा दर्जन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अचानक धावा बोला । जांच पड़ताल की जांच में आधा दर्जन से ज्यादा विद्यालय बिना मान्यता के संचालित होते पाए गए । जिसमे सबसे पहले , सितापोखरी के एस आर पब्लिक स्कूल , वही , दूसरा विद्यालय मार्ज एजुकेयर ईपीसी सहित धानापुर के आर आर इंटरनेशनल स्कूल , सैमब्राड मॉर्डन स्कुल, एस बी मॉर्डन पब्लिक स्कूल पर भी खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अचानक छापा मारा गया  | जहाँ पहुचने पर पता चला कि ये सब विद्यालय बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे हैं । 

अगर ये लोग इस पर अमलनहीं करते हैं तो इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी किया जाएगा । उधर, इस कार्यवाही से ब्लाक के दो दर्जन से अधिक गैर मान्यता विद्यालयों  में हड़कम्प मचा हुआ है । बताते हैं कि हर साल अप्रैल से लेकर जुलाई तक बेसिक शिक्षा विभाग ऐसे विद्यालयों के खिलाफ सख्त अभियान चलाता है, लेकिन कुछ दिन बाद मामला ठंडा पड़ जाता है | फिर आगे भी विद्यालय चलते रहते हैं | जिसका खामियाजा बच्चे और अभिभावक भुगतते हैं |

शिक्षा अधिकारियों की मिली भगत से जिले में धड़ल्ले से चल रहे फर्जी कन्वेंट स्कूल , धानापुर में जाँच से मचा हड़कंप

क्या बोले बीईओ धानापुर 

खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नरायन सिंह द्वारा बताया गया कि आज कुल पांच गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया है,  जिसमें अवैध रूप से संचालित हो रहे विद्यालयों को बंद करने का नोटिस जारी किया गया है । उनसे जवाब भी माँगा गया है |बीईओ धानापुर द्वारा सख्त लहजे में इन विद्यालयों को तत्काल बन्द करने का आदेश दिया और बन्द न करने पर कड़ी कार्यवाही करने का भी आदेश दे दिया ।

 सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |