आठ अपराधियों पर पुलिस ने किया गुंडा एक्ट की कार्यवाही

आठ अपराधियों पर पुलिस ने किया गुंडा एक्ट की कार्यवाही

सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न गांव के आठ लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई किया है।

आठ अपराधियों पर पुलिस ने किया गुंडा एक्ट की कार्यवाही

सकलडीहा, चंदौली ।  स्थानीय कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न गांव के आठ लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई किया है। शीध्र ही इन लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन की अनुमति पर जिला बदर की कार्रवाई की जायेगी। कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है।

पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार के निर्देश पर लगातार पुलिस प्रशासन की ओर से पशु तस्कर,शराब तस्कर, हिस्टीशीटर सहित विभिन्न संगीन धाराओं में पाबंद शातिर किस्म के अपराधियों और मनबढ़ों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। 

कोतवाली पुलिस ने जिला प्रशासन की अनुमति पर पीथापुर गांव निवासी श्री किशुन उर्फ कुशुन, तेनुवट गांव निवासी विनोद, कसवढ़ निवासी अमन उपाध्याय, बरठी गांव निवासी विजय चतुर्वेदी, देवरापुर गांव निवासी अनिल यादव, अजीत यादव, काशी यादव और बनारसी यादव के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गयी है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी की अनुमति मिलने पर इनके खिलाफ शीध्र ही जिला बदर की कार्रवाई की जायेगी।

 सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |