विश्व हिन्दू परिषद, विधि प्रकोष्ठ, काशी प्रान्त (विन्ध्य क्षेत्र) की योजना बैठक सात अप्रैल को बार एसोसिएशन हाल, राबर्ट्सगंज (सोनभद्र ) में

विश्व हिन्दू परिषद, विधि प्रकोष्ठ, काशी प्रान्त (विन्ध्य क्षेत्र) की योजना बैठक सात अप्रैल को बार एसोसिएशन हाल, राबर्ट्सगंज (सोनभद्र ) में

विश्व हिन्दू परिषद, विधि प्रकोष्ठ, काशी प्रान्त,(विन्ध्य क्षेत्र) की योजना बैठक सात अप्रैल को बार एसोसिएशन हाल, राबर्ट्सगंज (सोनभद्र ) में आयोजित किया गया है |

विश्व हिन्दू परिषद, विधि प्रकोष्ठ, काशी प्रान्त,(विन्ध्य क्षेत्र) की योजना बैठक सात अप्रैल को बार एसोसिएशन हाल, राबर्ट्सगंज  (सोनभद्र ) में

लखनऊ / प्रयागराज | विश्व हिन्दू परिषद,विधि प्रकोष्ठ, काशी प्रान्त,(विन्ध्य क्षेत्र) की योजना बैठक सात अप्रैल को बार एसोसिएशन हाल, राबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र में आयोजित किया गया है |  

जिसमें विश्व हिन्दू परिषद, विधि प्रकोष्ठ,के माननीय क्षेत्र संयोजक पूर्वी उ.प्र. ,ब्रृजेन्द्र सिंह जी,प्रान्त संयोजक अरविन्द  मिश्र, प्रान्त सह संयोजक ओ०पी० सिंह, मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के संयोजक अरविन्द भारद्वाज तथा जनपद- सोनभद्र के संयोजक  अमित चन्देल , चन्दौली के संयोजक नरेन्द्र तथा जनपद- मीरजापुर के संयोजक तथा निकटवर्ती जनपदों के मा० संयोजक,सह-संयोजकगण ,तहसीलों के संयोजक व सह-संयोजक तथा  सभी कार्यकारिणी के सदस्यगण भाग लेंगे। 

Also Read : 



इस बैठक में बजरंगदल काशी प्रान्त के प्रान्त के मा० प्रान्त संयोजक, विश्व हिन्दू परिषद सोनभद्र के मा० विभाग संगठन मन्त्री , मा० अध्यक्ष जी व  संगठन केअन्य माननीय दायित्व धारी महानुभावों का विधि प्रकोष्ठ के सांगठनिक विस्तार व विधि प्रकोष्ठ के साथ अन्य संगठनों के समन्वय  व कार्य के  विषय में मार्गदर्शन व पाथेय प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम  विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ  सोनभद्र के तत्वावधान में सम्पन्न होगा | 

इसमें मा० क्षेत्र संयोजक ,विहिप,विधि प्रकोष्ठ ब्रृजेन्द्र का मुख्य अतिथि के रुप में विहिप,विधि प्रकोष्ठ के गठन का उद्देश्य, विधि प्रकोष्ठ के कार्य ,विधि प्रकोष्ठ के सांगठनिक विस्तार व संगठन परिवार के विभिन्न आयामों विशेषकर बजरंगदल के साथ समन्वय कर कार्य करने पर मार्गदर्शन प्राप्त होगा।  ब्रजेश प्रताप सिंह, सह-संयोजक, विश्व हिन्दू परिषद,विधि प्रकोष्ठ, काशी प्रान्त व पालक, विधि प्रकोष्ठ,जनपद-सोनभद्र,चन्दौली,मीरजापुर मौजूद रहेंगे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |