विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद इकाई के तत्वावधान में रामोत्सव कार्यक्रम आयोजित

गंगोत्री आश्रम झूँसी के संत एवं समग्र गंगा अभियान के प्रमुख स्वामी आत्मानन्द महाराज जी ने भगवान राम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए " श्री रामचंद्र कृपालु भजमन " का सुन्दर पाठ कराया |                                        

विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद इकाई के तत्वावधान में रामोत्सव कार्यक्रम आयोजित


मुख्य बातें :-

कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगोत्री आश्रम झूँसी के संत एवं समग्र गंगा अभियान के प्रमुख स्वामी आत्मानन्द महाराज जी ने किया

मुख्य अतिथि शासकीय अधिवक्ता ए के संड के कहा- " भगवान राम का आदर्श आज के वर्तमान पीढ़ी वह समाज को सदैव प्रेरित करता है "
 
अपर महाअधिवक्ता पीके गिरी ने रामचरितमानस में उल्लेखित भगवान राम के कृत्यों की संवैधानिक पहलुओं से जोड़ा 

 कार्यक्रम का सफल संचालन और संयोजन अरविंद कुमार भारद्वाज संयोजक विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने किया

प्रयागराज ,पूर्वांचल न्यूज प्रिंट | विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद इकाई द्वारा बुधवार को रामोत्सव  कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट एसोसिएशन सभागार उच्च न्यायालय परिसर में किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगोत्री आश्रम झूँसी के संत एवं समग्र गंगा अभियान के प्रमुख स्वामी स्वामी आत्मानन्द महाराज जी ने किया | उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में आशीर्वचन करते हुए भगवान राम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए " श्री रामचंद्र कृपालु भजमन " का सुन्दर  पाठ कराया | 



कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उदबोधित करते हुए अपर महाअधिवक्ता पीके गिरी ने रामचरितमानस में उल्लेखित भगवान राम के कृत्यों की संवैधानिक पहलुओं से जोड़ते हुए राम के राजा के रूप में, पुत्र के रूप में, भाई  के रूप में, पति के रूप में किए गए कृतों का स्वरूप संविधान के मौलिक कर्तव्यों के रूप में सामजस्य स्थापित किया जो वास्तविक रामराज्य का उद्देश्य है | 

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उच्च न्यायालय में उत्तर प्रदेश सरकार के शासकीय अधिवक्ता ए के संड ने  कहा कि भगवान राम का आदर्श आज के वर्तमान पीढ़ी वह समाज को सदैव प्रेरित करता है कि सामाजिक ताना-बाना में हम सबका दायित्व भूमिका कैसी होनी चाहिए | हमें वास्तविक लोकतंत्र को सुदृड़ बनाने हेतु हमें एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारियां का मार्ग प्रशस्त करता है | इसके पूर्व धर्म में समस्त अतिथियों ने भगवान राम के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई | ओम- ओम -ओम की ध्वनि से सभा को ऊर्जान्वित किया गया |

 कार्यक्रम को उदबोधित करने वाले अन्य प्रमुख लोगों में कमला बहन उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत, अरविंद मिश्रा संयोजक विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत, बृजेश प्रताप सिंह सहसंयोजक विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत, डी आर चौधरी, सचिव एडवोकेट एसोसिएशन हाई कोर्ट, अनिल पांडे विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत ओपी सिंह, अखिलेश मिश्रा सह संयोजक संयोजन का विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय समेत अतिथिगणों का परिचय श्रीमती कविता तोमर सह संयोजक संयोजन का विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय एवं धन्यवाद ज्ञापन जयराज तोमर ने किया | 


 कार्यक्रम का सफल संचालन और संयोजन अरविंद कुमार भारद्वाज संयोजक विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने किया |  कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य प्रमुख भूमिका निभाने वाले सर्वश्री विनय पांडे, आशीष पाल, धर्मेंद्र पांडे, प्रीति पांडे, रोशनी, कंचन सरोज,, पूजा श्रीवास्तव, अनुज कुमार सेन, ताराचंद भारद्वाज, संजय राजभर राहुल यादव, राजन श्रीवास्तव, रामबली वर्मा, बृजभूषण सिंह, जीत बहादुर गौतम आदि प्रमुख रहे | 

विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद इकाई के तत्वावधान में राम उत्सव कार्यक्रम आयोजित

 सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |