छात्रों के विकास में यह एक अनुकरणीय पहल : बीएसए सत्येंद्र कुमार

छात्रों के विकास में यह एक अनुकरणीय पहल : बीएसए सत्येंद्र कुमार

कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के प्रत्येक छात्र - छात्राओं को टेलहरा कम्पोजिट विद्यालय में निःशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण  हुआ | 

छात्रों के विकास में यह एक अनुकरणीय पहल : बीएसए सत्येंद्र कुमार

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली 

 बरहनी अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय तेल्हरा में विगत कई वर्षों की भांति वर्तमान शैक्षिक सत्र में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य सामग्री के वितरण का कार्यक्रम विद्यालय परिवार की तरफ से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार सिंह थे।

 कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी राम आसरे , उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे ,संघ के जिला मीडिया प्रभारी आदर्श शिक्षक बलराम पाठक ,डायट मेंटल विजेंद्र भारती, कंपोजिट विद्यालय तेल्हराके प्रधानाध्यापक अच्युतानंद त्रिपाठी ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण ,पूजन एवं वंदन करके प्रारंभ किया। 
छात्रों के विकास में यह एक अनुकरणीय पहल : बीएसए सत्येंद्र कुमार

विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान  के माध्यम से अतिथियों का स्वागत एवं माल्यार्पण किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली ने इस परंपरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्रों के विकास में यह एक अनुकरणीय पहल है। खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय को छात्र-छात्राओं की आवश्यकता के अनुरूप कार्य करना चाहिए।

 डायट मैन्टर बरहनी ने इसको छात्रों के मध्य एक सराहनीय एवं प्रतियोगी पहल बताया।  आनंद कुमार पांडे ने कहा कि विद्यालय परिवार की यह पहल छात्र-छात्राओं की आवश्यकताओं के अनुरूप है जो उनके विकास में सहयोग प्रदान करेगी। आदर्श शिक्षक बलराम पाठक ने छात्रों को आशीष वचन देते हुए कहा कि इससे छात्रों में सर्वांगीण विकास होगा और छात्र हित के लिए प्रत्येक विद्यालय को इस प्रकार की पहल करनी चाहिए। 
छात्रों के विकास में यह एक अनुकरणीय पहल : बीएसए सत्येंद्र कुमार


 अच्युतानंद त्रिपाठी ने सभा में उपस्थित सभी आगंतुकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार ने सदैव ही छात्र हित को सर्वोपरि रखा है एवं विद्यालय परिवार छात्र हित में सदैव इस प्रकार के कार्य करता रहेगा। 


सभा में उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ चंदौली डॉक्टर जयकुमार सिंह, दिनेश सिंह, शशि ,पाखंडू मौर्य, ज्ञान प्रकाश, अरविंद ,ग्राम प्रधान तेल्हारा ,एसएमसी अध्यक्ष एवं अन्य लोगों उपस्थित रहे।

छात्रों के विकास में यह एक अनुकरणीय पहल : बीएसए सत्येंद्र कुमार


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |