जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने कम्प्यूटर एवं फैशन डिजाइनिंग कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन माँगा है |
चन्दौली | जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल हृदेश कुमार चौधरी ने बताया कि जनपद चन्दौली के पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों/ दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों/शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को सूचित किया |
वित्तीय वर्ष 2024-25 में निःशुल्क 480 घंटे का इन्फारमेशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण, 30 दिन का एस०एस०बी० कोचिंग, 300 घंटे का कम्प्यूटर फैशन डिजानिंग कोर्स तथा 180 घंटे का कम्प्यूटर टैली कोर्स निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ०प्र० लखनऊ स्तर पर निःशुल्क प्रशिक्षण कराया जाता है।
इच्छुक अभ्यर्थी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, चन्दौली में किसी भी कार्य दिवस में अपने पिता / अभिभावक के सैन्य अभिलेख के साथ सम्पर्क करें।