ग्राम प्रधान रैपुरी (सबल जलालपुर )दिनेश यादव ने बहुप्रतिक्षित हरिजन बस्ती में पानी निकासी की समस्या काफ़ी अरसे से सुरसा की तरह मुँह बाये ख़डी थी |
ग्राम प्रधान के सौजन्य से हरिजन बस्ती सबल जलालपुर में पानी निकासी की समस्या से अब मिलेगी निजात
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा रैपुरीसे (सबलजलालपुर )में पानी निकासी की समस्या से जल्द निजात मिलेगी |ग्राम प्रधान रैपुरी (सबल जलालपुर )दिनेश यादव ने बहुप्रतिक्षित हरिजन बस्ती में पानी निकासी की समस्या काफ़ी अरसे से सुरसा की तरह मुँह बाये ख़डी थी |
पानी निकासी न होने से बररसात के दिनों में गंदा पानी बस्ती में जमा होने से अक्सर गंभीर संक्र|मक बीमारियों, डायरिया, मलेरिया टाइफाइड बुखार से लोगों जीवन मृत्यु से जूझना पड़ता था |लेकिन इस तरफ किसी भी जन प्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया ध्यान दिया |
जिसे वर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने हरिजन बस्ती में सरकारी कुवां से अमला राम के घर से होते हुवे अरविन्द सिँह के घर के पीछे ग्राम समाज की पोखरी तक जिसकी लम्बाई 110मीटर है, इसमें गली /रास्ते में क्रमशः 12 इंच और 15इंच के ह्युम पाइप डालकर जगह जगह उसकी सफाई हेतु ढक्कनदार चेम्बर भी बनवाये जा रहे हैं ताकि भविष्य में जाम की स्थिति न होने पाए |
इस पानी निकासी अंडर ग्राउंड नाली से आधी बस्ती की पानी निकासी की समस्या दूर हो जाएगी |शेष कार्यको भी शुरू करके जल्द ही पूर्ण कराकर पानी निकासी दूर की जाएगी उक्त बातें ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने पत्र प्रतिनधियों को एक भेंट वार्ता में कही कि इस कार्य को कराने के लिए मैंने चुनाव पूर्व ग्रामीणों को आश्वासन दिया था जो सार्थक दिख रहा है |
सम्पूर्ण गाँव का विकास कार्य प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव की देखरेख में मानक के अनुसार कराया जा रहा है | ग्रामीणों में कवि यादव, दरोगा राम नेता, अरविन्द सिँह, वलवंत राम शिवनरायण राम, लल्लन राम, जयश्रीराम, दासु राम, विजेंद्र राम, मुन्ना राम ने ग्राम प्रधान के कार्य की सराहना कर रहे हैं |