Salman Khan firing case update: पिछले दिनों बड़ा सबूत हाथ लगा है | सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों से जुड़ा अपडेट सामने आया है।
Salman Khan Firing Case: बीते रविवार को सलमान खान के घर पर दो बाइक सवारों ने गोलियां बरसा दी थी । इस केस में अब मुंबई पुलिस को बड़ा सबू हाथ लगा है। सूत्रों के अनुसार हमलावारों ने बाइक किराए पर ली थी और मुंबई पुलिस उस बाइक मालिक तक पहुंच चुकी है। बाइक के मालिक से पूछताछ हो रही है, उसी बाइक का इस्तेमाल शूटर ने फायरिंग के लिए किया था । पुलिस की जांच में यह बार सामने आया है कि जिस बाइक से शूटर आए थे उस बाइक का मालिक रायगढ़ जिले के पेन तहसील का निवासी है । वह सेंकड हैंड बाइक खरीदे थे
अभी इन सवालों के जवाब नहीं मिला
बाइक के मालिक ने खुलासा किया है कि उसने इस बाइक को कुछ समय पहले हमलावारों को बेच दिया था । लेकिन आरोपी बाइक मालिक तक किसके रिफ्रेंस से गए? फिर उन्हें बाइक बिकने की जानकारी किसके द्वारा दी गयी ? बाइक मालिक से जान पहचान किस तरह हुई? क्या कोई मिडिलमैन शामिल था? डायरेक्ट किसी बाहरी शख्सने बाइक कैसे और क्यों बेची थी ? इसे लेकर पूछताछ की जा रही है।
फायरिंग से पहले रेकी
मुंबई पुलिस की जांच में ये बात सामने आ चुकी है की आरोपी लंबे समय से मुंबई और उसके आसपास के इलाको में हो रहे थे। बाइक खरीदने के बाद उन्होंने सलमान के घर के बाहर कई बार रेकी भी की थी। रेकी के दौरान भी हमलावार उसी बाइक से आते जाते थे। आरोपियों ने रेकी सिर्फ सलमान के घर फायरिंग की ही नहीं बल्कि बांद्रा से निकलने के लिए हर एक सड़क की भी की थी, खासतौर पर जो सड़कें सुनसान रहती हैं। इसलिए उन्होंने माउंट मेरी चर्च की सड़क चुनी जहां से आसानी से बाइक पार्क किये और फिर फरार हो गए।
ऑटो वाले भी रडार पर
मुंबई पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई है की आरोपी गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग के बाद जब माउंट मेरी पहुंचे तो उन्होंने बाइक छोड़ एक ऑटो पकड़ लिया , उससे बांद्रा गए फिर ट्रेन पकड़कर वहां से सांताक्रुज स्टेशन उतरे । वहां से फिर ऑटो पकड़ कर वाकोला गए, लेकिन वाकोला से आगे का मूवमेंट किये लेकिन अभी तक पुलिस को पता नहीं चल सका है। सलमान खान से जुड़ा ये केस अब मुंबई क्राइम ब्रांच में 10 लोगों की टीम को ट्रांसफर कर दिया गया है।