गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ / सकलडीहा , पूर्वांचल न्यूज प्रिंट | डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में, विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निकट पर्यवेक्षण में, रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सकलडीहा संजय कुमार सिंह द्वारा गठित टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 03.05.2024 को उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम सलेमपुर जाने वाले रास्ते के तिराहे के पास बने नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया कि संदेह के दृष्टिगत व्यक्ति को मौके पर उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिंह व हमराहीयान द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-60/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम निजामुद्दीन शाह पुत्र मुर्तुजा शाह निवासी ग्राम सरेहुआं कला थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र करीब 38 वर्ष पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही