कामरेड अतुल अनजान का आकस्मिक निधन वाम लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए क्षति : अजय राय

कामरेड अतुल अनजान का आकस्मिक निधन वाम लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए क्षति : अजय राय

सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अतुल अनजान की आकस्मिक निधन पर आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने गहरा दुःख जताते हुए उनके निधन को वाम लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए क्षति बताया हैं |
 
कामरेड अतुल अनजान का आकस्मिक निधन वाम लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए क्षति :  अजय राय

चकिया  | सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अतुल अनजान की आकस्मिक निधन पर आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने गहरा दुःख जताते हुए उनके निधन को वाम लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए क्षति बताया हैं | 

 आज चकिया में हुई शोक सभा में सीपीआई के राज्य कार्य समिति सदस्य शुकदेव मिश्रा ने बताया कि कामरेड अतुल अनजान प्रोस्टेट कैंसर की गंभीर बिमारी से करीब छः माह से जूझ रहें थे और लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थें ! गंभीर बिमारी से जूझ रहें तब भी उनके संघर्षशील हौसला में कोई कमी नहीं था और समय समय-समय पर अस्पताल से ही हर संघर्षों में एक संदेश देते रहते थे | 

उन्होंने किसानों के आंदोलन को अभी अभी संदेश दिया था वहीं उनसे मिलने जो भी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता , नेता व लोकतांत्रिक आंदोलन से जूडे लोग जाते थें तो उनको कहते थे इस बिमारी रूपी लड़ाई को जरूर हम जीत कर पुनः संघर्षों के मैदान में हम वापस आएंगे ! आज उनके निधन की एकाएक जानकारी मिली हम सब लोग शोकाकुल हो गए ! आज  उनकी बहुत जरूरत थी ! आईपीएफ नेता अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस आर दारापुरी के द्वारा जारी शोक संदेश को पढ़कर सुनाया | 

शोकसभा में आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय , सीपीआई राज्य कमेटी सदस्य शुकदेव मिश्रा ,खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव शिवमुरत राम ,गगलु राम , शहाबुद्दीन एडवोकेट सहित कई लोग शामिल रहें !









सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |