Crime : अलीनगर व मुगलसराय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित/गौ तस्करी के अभियोग में वांछित अंतर्जनपदीय अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा |
◆गौ-तस्कर/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान
◆थाना अलीनगर पुलिस टीम को चकिया चौराहा से मिली कामयाबी
◆गिरफ्तार शुदा इनामियां गौ-तस्कर थाना अलीनगर, जनपद चंदौली का है गैंगेस्टर
◆अभियुक्त पर जनपद चन्दौली सहित अन्य जनपद में पंजीकृत है चोरी, धोखा-धड़ी व गौ-तस्करी सहित 06 अभियोग
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली महोदय डा.अनिल कुमार के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली विनय कुमार सिंह के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस व मुगलसराय की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सँ. 32/24 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित गिरोह सरगना वांछित अभियुक्त शेरू पुत्र मुस्तफा निवासी अहमदपुर असरौली थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को दिनांक 26.05.2024 को समय करीब 09.20 बजे चकिया चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शेरू उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चन्दौली द्वारा पच्चीस हजार रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा पूर्व में की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
शेरू पुत्र मुस्तफा निवासी अहमदपुर असरौली थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र 27 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान –
दिनांक – 26.05.2024
समय – 09.20 बजे
स्थान – चकिया चौराहा थाना अलीनगर क्षेत्र जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास अभियुक्त –
मु.अ.सं. 960/18 धारा 379,504,506 भादवि थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज
मु.अ.सं. 192/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि. व 11(2) पशु क्रू.नि.अधि.थाना अजीतमल जनपद औरैया
मु.अ.सं. 553/18 धारा 3/5ए/8 गो.नि.अधि. , 11 पशु क्रू.नि.अधि.व 307 भादवि थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर
मु.अ.सं. 180/20 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 व 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
मु.अ.सं. 8/20 धारा 3/5ए/8 गो.नि.अधि. थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट
मु.अ.सं. 32/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम-
1. निरीक्षक शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2. उ.नि. जितेन्द्र कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर चन्दौली
3. उ.नि. मो. अरशद चौकी प्रभारी दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
4. हे0का0 सन्तोष यादव थाना मुगलसराय , चन्दौली
5. का0 अमित सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली