इलिया पुलिस टीम द्वारा एक टाटा मैजिक वाहन से 02 राशि गोवंश व एक अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया |
एक अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत चंदौली पुलिस को बनरसिया नहर के पास मिली सफलता
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत अवैध शराब/ गोतस्करों के विरूद्ध चलाये जा अभियान में दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में इलिया पुलिस टीम द्वारा एक टाटा मैजिक वाहन से 02 राशि गोवंश व एक अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया
दिनांक 25.05.2024 को प्रभारी नि0 हरिश्चन्द्र सरोज थाना इलिया व प्रभारी पुलिस चौकी कस्बा इलिया उ0नि0 श्री संजय तिवारी मय हमराह के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बेन तिराहा पर संदिग्ध व्यक्ति, व संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर आकर बताया कि चकिया के तरफ से एक मैजिक में दो गाय गोवध करने हेतु बनरसिया माइनर के रास्ते से नहर पटरी पकड़ कर बिहार जाने के फिराक में आ रहे है |
पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुच कर के दो भागो में बटकर खड़े हो गये जैसे ही मैजिक गाड़ी पुलिया के अन्दर घूसी तो चकिया वाले मार्ग सामने व बगल से घेर कर रोक लिया गया उक्त गाड़ी में लदी हुई गायो के साथ पकड लिया गया ।
पूछताछ विवरण- पूछताछ के दौरान अभियुक्त की पहचान लक्ष्मन पासवान पुत्र छोटे लाल पासवान नि० ग्राम भड़कना थाना पन्नूगंज जिला सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष व बगल बैठे व्यक्ति की पहचान अजय कुमार पटेल पुत्र श्रीनार सिंह उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम कोटास थाना पन्नूगंज जिला सोनभद्र जिसकी तलाशी ली गयी तो पहने हुए हाफ पैंट के वाये फेटे से खुसा हुआ नाजायज तमंचा 315 बोर व पैंट की जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।
जब नाजायज तमंचा व कारतूस के बारे में पूछा गया तो बता रहे है कि आज तक हमने किसी को मारा नहीं है कभी कभी नावक्त समय हो जाता है तो लोगो को डराने के लिये अपने पास रखते हैं ।
पकडे गये व्यक्तियो से मैजिक के कागज के बारे में पूछा गया तो लक्ष्मन पासवान द्वारा बताया गया कि यह मैजिक गाड़ी हम लोगो को राघवेन्द्र सिंह पुत्र कल्लू सिंह जो ग्राम संडीह थाना पन्नूगंज जिला सोनभद के रहने वाले है। पशु और गाड़ी की व्यवस्था राघवेन्द ही करते है हम लोग इनके द्वारा बताये गये स्थान बिहार ले जाकर पहुचा देते है |
और जब बिहार पशु पहुच जाते है तो अक्सर राघवेन्द्र अपने साधन से अपने आदमियों के साथ वही पहुंचे रहते है और हम लोगो को जो पैसा तय रहता है उसे दे देते है नाजायज तमंचा व कारतूस के बारे में पूछा गया तो बता रहे है कि आज तक हमने किसी को मारा नहीं है कभी कभी नावक्त समय हो जाता है तो लोगो को डराने के लिये अपने पास रखते हैं ।
नाम पता अभियुक्तगण-
1. लक्ष्मन पासवान पुत्र छोटे लाल पासवान नि0 ग्राम भड़कना थाना पन्नू गंज जिला सोनभद्र उम्र करीब 27 वर्ष
2. अजय कुमार पटेल पुत्र श्री नार सिंह निवासी ग्राम कोटास थाना पन्नूगंज जिला सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 52/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इलिया जनपद चन्दौली।
अन्य अपराधो में संलिप्तता के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है
विवरण बरामदगी-
02 राशि गोवंशीय पशु
01 एक अदद टाटा मौजिक वाहन नं0- UP64BT7253
एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस
पुलिस टीम में
1.प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज थाना इलिया जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 संजय तिवारी प्रभारी चौकी थाना इलिया जनपद चन्दौली
3 .हे0 का0 अजय कुमार यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली।
4. हे0का0 दिनेश कुमार थाना इलिया जनपद चन्दौली।
5.का0 अविनाश यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली।