चन्दौली द्वारा सघन चेकिंग के दौरान 26 गोवंश के साथ 03 शातिर गोतस्कर किये गये गिरफ्तार

चन्दौली द्वारा सघन चेकिंग के दौरान 26 गोवंश के साथ 03 शातिर गोतस्कर किये गये गिरफ्तार

थाना प्रभारी चन्दौली के द्वारा गठित टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान 01 कन्टेनर में 03 शातिर आदतन गोतस्कर को 26 गोवंश के साथ  गिरफ्तार किया गया है।


मुख्य बातें :-
 थाना चन्दौली को बडे साहब ढाबा के पास से मिली सफलता
चन्दौली  पुलिस  द्वारा पशु तस्करो के विरूद्ध निरन्तर कार्रवाई जारी 
 वर्ष 2024 में गोतस्करी से सम्बन्धित कुल 50 अभियोग पंजीकृत कर 125 अभियुक्तों के विरूद्ध की गई कार्रवाई
 गोतस्करो के चंगुल से 678 गोवंशो को वर्ष 2024 में कराया मुक्त
 39 वाहनों को गोतस्करी में प्रयोग होने के कारण किया गया जब्त
 गोतस्करी में सम्मलित संगठित गिरोह के विरूद्ध गैंगस्टर के 45 अभियोग पंजीकृत कर 113 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी चन्दौली के द्वारा गठित टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान 01 कन्टेनर में 03 शातिर आदतन गोतस्कर को 26 गोवंश के साथ  गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
 
दिनाँक-25.05.24 को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वांछित, संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु, अवैध शराब / अवैध गांजा व अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु बडे साहब का ढ़ाबा के पास चेकिंग की जा रही थी कि उ0नि0 श्री रावेन्द्र सिंह मय हमराहीयान  द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक कन्टेनर चेकिंग पाइण्ट से कुछ पहले ही वाहन को रोककर भगाने का प्रयास करने लगे मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके 03 अभियुक्तों को पकड़ लिया गया है।

    रोके गये कन्टेनर की  में तलाशी से 26 राशि गोवंश (08 राशि जीवित व 18 राशि मृत साड़) बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय चन्दौली पर मु0अ0स0 124/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अघि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 429 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । 

पंजीकृत मु0अ0सं0- 
1. मु0अ0स0 124/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अघि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 429 भदवि थाना व जिला चन्दौली

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
मो0 हसीब पुत्र मो0 हनीफ नि0 आरटीओ आफिस धीमरी थाना मझोला जिला मुरादाबाद 

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 124/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अघि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 429 भदवि थाना व जिला चन्दौली ।
2. मु0अ0स0 145/2015 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अघि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 420 भदवि थाना पाकबड़ा जिला मुरादाबाद।
3. मु0अ0स0 197/2015 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना पाकबड़ा जिला मुरादाबाद।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
हसीब पुत्र नजीबुल्ला नि0 नगलीया ,थाना अजीम नगर ,जिला  रामपुर ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 124/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अघि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 429 भदवि थाना व जिला चन्दौली ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
नईम पुत्र रहीस अहमद नि0 काशीपुर थाना गंज जिला रामपुर ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 124/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अघि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 429 भदवि थाना व जिला चन्दौली ।
2. मु0अ0स0 006/2017 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना गंज जिला रामपुर ।

बरामदगी-
26 गोवंश
01 कन्टेनर (UP21AN8692)

गिरफ्तारी टीम का विवरण – 
    1.श्री गगन राज सिंह प्र0नि0 चन्दौली ।
    2.उ0नि0 रावेन्द्र सिह चौकी प्रभारी मण्डी थाना व जिला चन्दौली ।
3. हे0का0 सुनिल सिह  थाना व जिला चन्दौली ।
4. हे0का0 अनुज पाण्डेय  थाना व जिला चन्दौली ।
5. का0 मुकेश कुमार थाना व जिला चन्दौली ।
    6.पीआरडी काशीनाथ थाना व जिला चन्दौली।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें