सपाइयों के हुड़दंगई से अखिलेश यादव की रैली से निराश लौटे लोग, अपनों ने ही कर दिया खेल

सपाइयों के हुड़दंगई से अखिलेश यादव की रैली से निराश लौटे लोग, अपनों ने ही कर दिया खेल

आज सोमवार को मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में सपा के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे थे | 



मुख्य बातें :-

सपाइयों ने मीडिया गैलरी में पहुंचकर मचाया उत्पात

 सपा कार्यकर्ताओं को शांत कराने में चंदौली पुलिस हुई हल्कान

सपाइयों के इस हुड़दंगई से कुछ पत्रकारों को आई चोटें

 मीडिया मंच टूट कर हुआ धाराशाही, क‌ई पत्रकार चोटिल 

सपाइयों के इस दुर्व्यवहार से पत्रकारों में नाराजगी 

पूरा मामला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड का

चंदौली / पूर्वांचल न्यूज प्रिंट । आज सोमवार को मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में सपा के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने के लिए यहना राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे थे  | 

मगर आलम यह रहा कि सत्ता से दूर रहने का दर्द सपाइयों के सिर चढ़ कर बोल रहा था। सपा के लोगो ने प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक चैनल के लिए बने मंच को तोड़ दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दीवानों ने अपने नेता के सामने ही मीडिया गैलरी में भारी उत्पात मचाया, जिसमें दिनेश यादव, गनपत राय को गंभीर चोटें आई है | 

हुआ यूं  कि चंदौली पालिटेकनिक ग्राउंड पर काफी भीड़ थी, इसमें कोई शक नही था । पार्टी के तरफ से कोई नेता मीडिया को मैनेज करने वाला नही था। सपा का प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के तरफ से भी अपने किसी नेता को पत्रकारों को देखने वाला नहीं भेजा था। 

नतीजा अराजकता करने वालों को बेहूदगी करने में किसी भी प्रकार का डर नही दिखाई दिया। इस तरह अच्छी तरह विरोधियों को उनकी कमियों को गिना रहे अखिलेश यादव के भाषण को भी लोगअनसुना कर दे रहे थे ।केवल शोर मचाना उनकी फितरत बन चुकी थी। इतना ही नहीं पंडाल के ऊपर चढ़ कर बैठने वालों को खुद अखिलेश यादव ने उतरने के लिए बोले लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।


पुलिस की नाकामी भी साफ दिखाई दिया | सपाइयों को बहुत नजर अंदाज करते थे। माननीय अखिलेश जी ने जिस तरह से रैली को संबोधित किया उसमे सब पुरानी बातें बता गए।  प्रत्याशी को बहुत चतुर बताने से नही चुके। वर्तमान सांसद को विकास में नक्कारा साबित कर दिया।

सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव रैली में नहीं दिखाई देना भी बीरेंद्र सिंह जी के लिए अपशगुन नजर आ रहा है। रैली में उनकी खूब चर्चा रही। लोग कहते सुने गए कि अपनों ने ही खेल कर दिया बावजूद सपाइयों के चहेते पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने खूब वाहवाही लूटी।

घायल पत्रकार 

इस अवसर पर सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व सांसद कैलाशनाथ यादव, राम अचल राजभर, चंद्रशेखर यादव, चंदौली जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर,पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल,मनोज सिंह काका, बबिता यादव, गार्गी सिंह,आशुतोष सिन्हा,लालबिहारी यादव,राजेशपति त्रिपाठी,देवेंद्रसिंह मुन्ना,पूनम सोनकर,जितेंद्र प्रसाद इत्यादि लोग मौजूद रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें