जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पं. कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बेफिक्र करें शत-प्रतिशत मतदान : जिलाधिकारी
पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने पं. कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साथ ही इस दौरान चार पहिया वाहनों पर मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से तरह-तरह के स्लोगन का बैनर लगाया गया था। लाउडस्पीकर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विभिन्न तरीकों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय से रैली प्रारंभ होकर सदर ब्लॉक परिसर तक समाप्त हुई। इस दौरान जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित रैली में सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थित रहे। रैली के दौरान मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।
इस दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी सदर, एडियो पंचायत, सचिन सिंह, नीलू मिश्रा अंतरराष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।